सहा. यंत्री के.पी. मिश्रा (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) के विरुद्ध कार्यवाही करने,पेंशन रोकने और एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग कि आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी ने, पढ़िए इस खबर में क्या है पूरा मामला…
के.पी. मिश्रा ऐसे सहा. यंत्री जो पदस्थ रहे संभाग क्र.2 में और कार्य किया संभाग क्र.1 में ! ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रीवा के ऐसे अजब-गजब मामले जिसमें शासन के नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां !
- शासन नियमों के विपरीत मनमाने ढंग से सहायक यंत्री और उपयंत्रीयों से कराया जा रहा काम
- मध्य प्रदेश सरकार के साथ रीवा संभाग में भी चल रही समानांतर सरकारें
- कहीं की पदस्थापना और कहीं सेवा पुस्तिका और पेमेंट भी कहीं से पर कार्य वहां कर रहे जहां संभव ही नहीं !
- संभागायुक्त को शिकायत देकर जांच और कार्यवाही की मांग
- सहायक यंत्री केपी मिश्रा के 31 जुलाई 2023 को रिटायरमेंट के पहले ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्र.2 के कार्यपालन यंत्री ने फिर कर दिया खेला और सहायक यंत्री केपी मिश्रा को कर दिया भार मुक्त !
मध्यप्रदेश में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भ्रष्टाचार का केंद्र बिंदु बन चुका है। यहां अक्षम अयोग्य इंजीनियरों को बैठाकर उनसे मन मुताबिक काम करवाया जा रहा है और भ्रष्टाचार को खुलेआम बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रीवा में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद पूरी प्रशासनिक कार्यप्रणाली को प्रश्न के दायरे में खड़ा कर दिया है।
यहाँ देखें रीवा- रिश्वत के बिना नहीं हो रहा पुलिस का गुजारा; आखिर पुलिस को किसकी लगी नजर
यहाँ देखेंसाइकिल वितरण योजना के तहत छात्रों को वितरित की गई साइकिल; देखें यह खबर
यहाँ देखें पति से लड़ाई कर बिछड़ी पत्नी; पुलिस ने दोनों को बुलाया, थाने में कराई शादी

आखिर बड़ा सवाल यह है कि किन नियमों के तहत सहायक यंत्री और उपयंत्रीयों की पदस्थापना की जा रही है और फिर उनसे किस प्रकार एक संभाग से हटकर दूसरे संभाग से काम लिया जा रहा है? उनका वेतन और सेवा पुस्तिका किसी और संभाग में संधारित्र रहता है, जबकि यह कार्य किसी अन्य संभाग में कर रहे होते हैं। इससे होता यह है कि जब कभी किसी कार्य की जांच की जाती है तो यह देखा जाता है कि उस कर्मचारी की सेवा पुस्तिका और वेतन कहां से मिल रहा थाI अब जाहिर है जहां से वेतन मिल रहा था और सेवा पुस्तिका थी, वहीं पर उसकी पदस्थापना के दौरान कार्य भी लिया जा रहा होगाI लेकिन होता ऐसा नहीं है और इन इंजीनियरों से किसी अन्य संभाग से काम लिया जाता है और ऐसे में भ्रष्टाचार के मामलों में उनकी भूमिका तय कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
यहाँ देखें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इंदौर में हुआ धक्का-मुक्की भरा स्वागत
यहाँ देखें रीवा- 2 दिन पूर्व पैर फिसलने से घाट में डूबी छात्र का मिला शव; देखिये थानाप्रभारी ने क्या कहा

यहाँ देखें रीवा- महाबली ट्रेवल्स की बस मऊगंज थाने से कैसे हो गई अचानक गायब ? देखें खबर !
रीवा संभाग के जाने-माने भ्रष्ट इंजीनियरों को कुछ ऐसे ही कार्यों में लगाया जाता है और यह कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण में किया जा रहा है। कमीशनखोरी के खेल में पंचायती कार्यों का फर्जी गलत मूल्यांकन और सत्यापन किया जाकर पंचायती कार्यों में बंदरबांट किया जा रहा है और इसमें इंजीनियरों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहती है।
यहाँ देखें REWA BREAKING- मऊगंज थाने में पदस्थ ASI को लोकायुक्त पुलिस ने 5000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
यहाँ देखें रीवा- जगन्नाथपुरी के शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चिलानंद सरस्वती कल दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे

यहाँ देखेंरीवा- केंद्रीय जेल में आजीवन सजा काट रहे 15 कैदी रिहा देखिए क्या है वजह
रिटायर्ड सहायक यंत्री संतोष तिवारी ने भी किया था बड़ा खेला :
मजेदार बात यह है कि अभी पिछले वर्ष रिटायर हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रीवा के सहायक यंत्री संतोष तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2016-17 में संचई प्रभाव से कमिश्नर रीवा संभाग द्वारा रोकी गई इनकी वेतन वृद्धि का भी लाभ प्राप्त कर लिया और अपनी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज नहीं होने दिया। अब आप सभी को ताजुब हो रहा होगा कि यह सब कैसे हुआ? इसमें संतोष तिवारी के साथ-साथ कमिश्नर रीवा संभाग कार्यालय में पदस्थ रहे कर्मचारियों की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही है लेकिन कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी को शिकायत दिए जाने के बावजूद भी मात्र खाली पत्राचार ही कार्यालय दर कार्यालय किए गए लेकिन कोई सार्थक कार्यवाही नहीं हुई और जिन कमिश्नर के आदेश के बाद वेतन वृद्धि रोकी गई थी उनके संज्ञान में मामला लाने के बाद भी कमिश्नर मात्र हांथ पर हांथ धरे बैठे रहे और असहाय बने कुछ कर नही पाए। इससे साफ जाहिर है कि इस पूरे भ्रष्टाचार में कमिश्नर कार्यालय का रोल भी काफी अहम रहा है।
यहाँ देखें प्राचार्य पर छात्राओं को बैड टच करने का आरोप, कलेक्टर को पता लगने पर हुई बड़ी कार्रवाई
यहाँ देखें कान्हा के गोरेल्ला बाड़े में होगी चार माह के शावक की देखभाल, देखें वीडियो !
अमूल्य खरे एक दूसरा उदाहरण जिसने कोर्ट और नियम कायदों को ही विक्रम बेताल के भूत की तरह उल्टा लटका दिया :
इसी प्रकार जवा में कुछ समय के लिए अवैतनिक रूप से पदस्थ रहे सहायक यंत्री अमूल्य खरे का भी एक महत्वपूर्ण उदाहरण देना वाजिब रहेगा। मामला ऐसा है की 2013 में तत्कालीन कलेक्टर एस एन रूपला द्वारा पंचायती कार्यों में अनियमितता के चलते खरे को बर्खास्त कर दिया गया जिसके बाद हाई कोर्ट जाकर मात्र 31 मार्च 2013 तक के लिए खरे द्वारा स्थगन प्राप्त किया गया परंतु जिला पंचायत रीवा के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सांठगांठ कर हाईकोर्ट में समय सीमा पर जवाब प्रस्तुत नहीं कराया गया जिसके कारण इनका स्थगन निरस्त नहीं हुआ लेकिन गौरतलब है कि भले ही स्थगन निरस्त करवाया न गया हो लेकिन कोर्ट का स्थगन बेहद स्पष्ट तौर पर मात 30 मार्च 2013 तक के लिए ही था और इस स्थिति में शिकायत के बाद पहले तो यह वेतन के साथ काम करते रहे और बाद में इन्हे अवैतनिक कर दिया गया। अब बड़ा सवाल यह है कि किस नियम के आधार पर इनको वेतन दिया जा रहा था और फिर किस दोष के आधार पर इनको अचानक अवैतनिक किया गया इसका जवाब न तो तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के पास था न ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री और अधीक्षण यंत्री के पास और न ही इसका जवाब अभी तक संभाग आयुक्त रीवा दे पाए हैं।
यहाँ देखें कॉलेज छात्रा ने खुद को लगाई आग:मां से बोली-प्रोफेसर अश्लील हरकत करता है
यहाँ देखें जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम राहगीर बोले-समस्या इनकी परेशान हो रहे हम
ऐसे में जाहिर है कि निरंतर रीवा संभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के पीछे रीवा संभागीय कार्यालय, संभागायुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा, कलेक्टर कार्यालय जिला रीवा और वरिष्ठ अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों की भूमिका काफी अहम रही है।
इंतजार खत्म लीजिए अब एक और मामला केपी मिश्रा: कार्य कहीं और और वेतन कहीं और !
अब एक और मजेदार मामला सामने आया है जिसमें सिरमौर में पदस्थ रहे सहायक यंत्री केपी मिश्रा की मूल पदस्थापन जब हनुमना में किया जाकर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक 2 में सेवा पुस्तिका संधारित्र की गई और वहीं से इनको पेमेंट भी दी जाती रही हैI लेकिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और कमीशनखोरी के खेल को खेलने के लिए तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तत्कालीन कार्यपालन यंत्रीयों ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहयोग से इन्हें संभाग क्रमांक 1 में पदस्थापित कर दिया गया।
यहाँ देखें जबलपुर में पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग मची अफरा तफरी देखिये कैसे लगी आग
अब जब 31 जुलाई 2023 को रिटायर हो रहे हैं ऐसे में एक और खेला हो गया है, जिसमें अभी वर्तमान के कार्यपालन यंत्री संभाग क्रमांक 2 एसबी रावत ने इन्हें संभाग क्रमांक 1 के लिए भार मुक्त कर दिया है।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर सहायक यंत्री केपी मिश्रा संभाग क्रमांक 2 में किस आदेश के तहत कार्य कर रहे थे और कैसे इनकी सेवा पुस्तिका और पेमेंट संभाग क्रमांक 2 से दी जा रही थी और फिर किस आधार पर केपी मिश्रा संभाग क्र. 2 में सिरमौर जनपद में पिछले 3 वर्षों से पदस्थ रहे ?
यहाँ देखें डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली पर कई नेताओं का जमावड़ा
यह सब कुछ उदाहरण मात्र हैं, यदि अलादीन का पिटारा खोला जाए तो ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रीवा और संपूर्ण रीवा संभाग में इसी प्रकार के मामले आपको देखने को मिलेंगेI जहां भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने के लिए और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की शह से इसी प्रकार इंजीनियरों को कहीं पदस्थ किया गया है और काम उनसे कहीं अन्यत्र से लिया जा रहा है और ऐसे में जब कार्यों की जांच होती है और उनका दोष सिद्ध होता है तो यह पता नहीं चल पाता कि किस इंजीनियर के द्वारा सत्यापन और मूल्यांकन किया गया है और कहां पर वह पदस्थ रहा हैI
यहाँ देखेंआंगन में खड़ा ट्रैक्टर अचानक चलने लगा मां बेटी घायल अस्पताल में उपचार जारी देखिये कैसे चला ट्रैक्टर
मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी ने अपने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारियों से संभागायुक्त रीवा अनिल सुचारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संजय सौरव सोनवणे एवं कलेक्टर रीवा सहित कार्यपालन यंत्री संभाग क्रमांक 1 एवं 2 को लिखित शिकायत दी है और तत्काल सहायक यंत्री केपी मिश्रा के विरुद्ध कार्यवाही करने पेंशन रोकने और अधिकारियों की भूमिका तय कर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
by Er. Umesh Shukla for ‘VIRAT24’ news
यहाँ देखें बम फेंक कर दहशत फैलाने वाले हुए गिरफ्तार…आरोपियों को थाने से एक किमी तक पैदल लेकर गई पुलिस !
यहाँ देखें वक को पार्टनर बनाने का झांसा देकर फैक्ट्री संचालक ने हड़पे 46 लाख…ना पैसे मिले ना पार्टनरशिप
यहाँ देखें जेसीबी मशीन चालक का कहर वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा..
यहाँ देखें शिवराज सिंह चौहान मैं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर की घोषणा देखिये क्या की है घोषणा
यहाँ देखेंसतना: फर्जी अफसर और फर्जी पत्रकार समेत 3 गिरफ्तार, महिला पटवारी को कर रहे थे ब्लैकमेल
यहाँ देखें छात्रों के बीच मारपीट सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल देखिये किस कारण से हुई मारपीट
यहाँ देखें रीवा- केक काटकर बाबा भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती लिए गए संकल्प