शराब दुकान के सामने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
रीवा: विगत दिनों शराब दुकान के सामने जमकर मारपीट हुई थी। जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है। मारपीट करने वालों में रितेश केवट उसका भाई और तीन अन्य चिन्हित हुए हैं । उल्लेखनीय है कि मारपीट के दौरान एक युवती भी सामने आई थी जिसके द्वारा बीच-बचाव किया जा रहा था।
आपको बता दें कि 13 जून की रात्रि करीब 10:00 बजे झिरिया शराब दुकान के सामने विवाद हुआ था। जिसमें रुद्र अभिषेक शुक्ला सचिन त्रिवेदी आकाश कुशवाहा घायल हुए थे। जिनके शरीर में गंभीर चोटें पहुंची थी। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ 294/323/324/506/307 की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।