breaking>रीवा/मऊगंज:केसीसी के नाम पर किसान हुआ धोखाधड़ी का शिकार

रीवा/मऊगंज: केसीसी के नाम पर किसान हुआ धोखाधड़ी का शिकार

इसे भी देखिये रीवा- सीमांकन लक्ष्य की पूर्ति न करने पर अनुविभागीय अधिकारियों को नोटिस जा

मऊगंज: इंडियन बैंक ढेरा के बैंक मैनेजर पर किसान ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। किसान ने थाना मऊगंज में इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसे भी देखिये रीवा-महाराणा प्रताप की जयंती पर सौर यात्रा का आयोजन किया गया सर्व समाज के लोगों ने हिस्सा लिया
पुलिस ने किसान की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार मामला इंडियन बैंक ढेरा का है जहा समझौते के तौर पर केसीसी ऋण अदायगी के दौरान बैंक मैनेजर ने नौ हजार रूप हजम कर लिया है।
आपको बता दें कि मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहजा ग्राम निवासी जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी ने आठ वर्ष पूर्व केसीसी के माध्यम से इंडियन बैंक ढेरा से कर्ज लिया था। कतिपय समस्याओ के कारण समय से कर्ज अदायगी नहीं कर पाए।

से भी देखिये रीवा-देखिये कैसे बदमाशों ने घर से लाखों रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवर चुराए

अभी कुछ दिन पूर्व रिश्तेदारों से कर्ज लेकर बैंक का कर्ज चुकाने की तैयारी की और इंडियन बैंक मैनेजर से कर्ज चुकाने बाबत बात की। जहा बैंक मैनेजर रविदास और किसान के बीच एक लाख पैसठ हजार रूपये समझौते के तहत ऋण अदायगी करने की बात तय हुई।

इसे भी देखिये रीवा- बाइक सवार युवकों को फोर व्हीलर ने मारी ऐसी टक्कर की सीधे पहुंचे अस्पताल 

किसान ने बताया है की सब जोड़ के Rs 169000/- उसका कर्ज अदायगी का हिसाब आया, जिसमे कर्ज में मात्र Rs 160000/- हजार में ही हिसाब पूरा हो गया, बचा नौ हजार रूपये का कोई हिसाब नहीं है।

इसे भी देखियेरीवा- लड़की से छेड़छाड़ मामले में युवक को देखिये कैसे बंदकर पीटा; पहुंचा अस्पताल

इसे भी देखिये रीवा- चोरहटा बाईपास में बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दोनों घायल

पूछने पर मैनेजर नहीं बता रहे कि आखिर नौ हजार कहा गया। इसी सिलसिले में रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आशवासन दिया है की बैंक जाकर जांच करेंगे, जो भी तथ्य आएंगे उस पर कार्यवाही होगी। किसान ने आगे बताया की वो उक्त मामले में न्याय चाहते है और उनका जो भी पैसा शेष बच रहा वह उन्हें लौटाया जाए।

इसे भी देखियेरीवा-शासन की योजनाओं का लाभ ना मिलने का आरोप कलेक्टर से की फरियाद

इसे भी देखिये रीवा-शहीद रणजीत राय दीक्षित की जन्म स्थली का नाम परिवर्तित का विरोध कलेक्टर को ज्ञापन

इसे भी देखिये रीवा-पानी बिजली अतिवृष्टि के मुआवजे सहित अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञाप

इसे भी देखिये रीवा- किडनैप कर उसके साथ जमकर मारपीट की और मरा हुआ समझ कर उसे छोड़कर भाग ग

इसे भी देखिये रीवा- वकील की गुंडागर्दी उधारी ना देने पर दुकानदार पर बरसाए चप्पलों की मार

इसे भी देखिये रीवा-भाजपा नेता की गाड़ी को असामाजिक तत्वों ने किया आग के हवाले गई घर चपेट में

इसे भी देखिये रीवा-हल्के तूफान में गिरा दिशा निर्देशक गेट बड़ी घटना टली

इसे भी देखिये छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल धार्मिक यात्रा में आज सतना पहुचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *