Breaking>म.प्र. के 53वे नए जिले मऊगंज के प्रारूप की अधिसूचना जारी,मूर्तरूप लेगा 10मई के बाद…

मऊगंज को जिला बनाने के प्रारूप की अधिसूचना जारी, 10 मई के बाद लेगा मूर्तरूप

मऊगंज बनेगा प्रदेश का 53वां जिला। रीवा जिले की तीन तहसीलों मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी को मिलाकर बनाया जाएगा।

भोपाल: उल्लेखनीय है कि मऊगंज प्रदेश का ५३वा जिला बनने जा रहा है। इसकी घोषणा स्वयं सीएम चौहान ने मऊगंज में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में की थी। इसी सम्बन्ध में आज एक नया अपडेट सामना आया है, जिसके अनुसार मऊगंज को जिला बनाने के प्रारूप की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसी अधिसूचना में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है की १० मई के बाद मऊगंज जिला मूर्त रूप ले लेगा। राजस्व विभाग ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले को तोड़कर नया मऊगंज जिला बनाने के प्रारूप की अधिसूचना जारी कर दी है। मऊगंज तहसील को जिले का स्वरुप दिया जाएगा। इस जिले के गठन के बाद प्रदेश में कुल मिलाकर 53 जिले हो जाएंगे।

इसे भी देखें रीवा- माडल सांइस कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र निकला रेपिस्ट, कई बार बनाये संबंध

प्रस्तावित मऊगंज जिले में रीवा जिले की तहसील मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी शामिल होंगी तथा जिला मुख्यालय भी मऊगंज रहेगा। जबकि विघटित रीवा जिले में तहसील हुजूर, हुजूर नगर, गुढ़, रायपुर कर्चुलियान, मनगवां, त्यौंथर, जवा, सिरमौर एवं सेमरिया रह जाएगी। राजस्व विभाग ने नए जिले मऊगंज के संबंध में आम लोगों को तीस दिन का भीतर दावे आपत्ति बुलवाए है। 10 मई 2023 के बाद यह जिला मूर्त रुप ले लेगा।

इसे भी देखें रीवा- कमिश्नर तथा एडीजीपी ने लिया प्रधानमंत्री के दौरा कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा

इसे भी देखें रीवा- व्यापारी की हत्या के आरोपी को जिला न्यायालय ने किया दोषमुक्त !
इसे भी देखें रीवा- आबकारी विभाग ने लेनदेन कर मामले को किया मैनेज ? आरोपियों को भी छोड़ा

गौरतलब है कि मऊगंज प्रदेश का 53वां जिला बनेगा। रीवा जिले की तीन तहसीलों मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी को मिलाकर बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों मऊगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में इस तहसील को जिला बनाने की घोषणा की थी और कहा था कि आगामी 15 अगस्त को वे इसी नए जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

इसे भी देखें रीवा- सिंगरौली से पहुंचा करोना पेशेंट गंभीर हालत में किया गया स्विफ्ट मॉकडील में दिखी व्यवस्था

मऊगंज की जनता की लम्बे समय की मांग अब साकार रूप लेने जा रही है। उक्त अधिसूचना से स्थानीय आमजन खासा उत्साहित है, तो वही जनप्रतिनिधि श्रेय लेने की होड़ में साफ़ देखे जा सकते है। चुनावी वर्ष होने की वजह से यहाँ से जुडी हर खबर/हर मुद्दे को लाभ और वोट बैंक भजाने/बढ़ाने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

by Er. Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news

इसे भी देखें रीवा- जमीनी विवाद में सरहंगो ने वृद्ध आदमी की बाउंड्री वॉल तोड़ जान से मारने की दी धमकी

इसे भी देखें रीवा- शॉर्ट सर्किट से हैवी लाइन टूटी देखिये कैसे डर से भागकर बाड़ी में फंसा किशोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *