देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने POK को लेकर कह दी ये बड़ी बात, विरोधियों में खिंचा सनाका
जम्मू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री
जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘पीओके भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।’ यह ब्यान सुनकर जहा भारतवासियों के मन प्रफुल्लित हो उठे तो वही पडोसी देश पाकिस्तान के तोते उड़ गए। आपको बता दें कि विरोध करने वाला पडोसी देश पाकिस्तान हमेशा से POK को अपना हिस्सा मानता रहा है, हालांकि POK के लोग खुद को भारत में मिलने के पक्षधर देखे गए है, परन्तु पाक के नापाक बर्बर जुल्म के आगे बेबस है।
बहरहाल इस ब्यान के बाद पाक में हताशा का माहौल बनेगा और खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे की तीर्ज पर वह देश ऊटपटांग हरकते करने से बाज नहीं आएगा, इसीसलिए भारतीय सेना अलर्ट मोड पर आ गयी है, जो कि सेना हमेशा रहती भी है और पहले भी पाक और उसकी सेना को मुहतोड़ जवाब देते हुए उसके दांत खट्टे करते रही है।
आपको बता दें कि POK को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बड़ा बयान दिया , उन्होंने कहा कि POK पर गैरकानूनी कब्ज़ा करने से उस पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं बन जाता है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पीओके को लेकर भारत की संसद में प्रस्ताव पास हो चुका है और POK भारत का हिस्सा था, है और हमेशा ही रहेगा। पूरा का पूरा काश्मीर हमारा है इस बात में सत्ता पक्ष, विपक्ष , देश के सभी नागरिक सब के सब एक राय है थे , है और हमेशा रहेंगे।
राजनितिक नजरिये से भी इस ब्यान को बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आगामी वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं, इसलिए इस ब्यान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। बहरहाल देश के रक्षा मंत्री का उक्त ब्यान पाक को जरूर रास नहीं आया होगा और कुछ प्रतिक्रिया अवश्य देगा।
राजनाथ सिंह ने साफ़ साफ़ कहा कि POK के लोग भारत में शामिल होने को उत्सुक है। आगे उन्होंने कहा कि दुनिया मान चुकी है कि POK पर पाकिस्तान का गैरकानूनी और अवैध कब्ज़ा है। पाकिस्तान की सरकार पीओके की जनता पर जुल्म और अत्याचार कर रही है। जब वहां रहने वाले लोग देखते हैं कि भारत में के लोग सुख और चैन से रह रहे हैं तो वह भी चाहते हैं कि यहां से पाकिस्तान का अवैध कब्ज़ा हट जाए और वे भी भारत में शामिल हो जाएं।
जम्मू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आज भारत का मान और सम्मान दुनिया भर में हो रहा है। भारत की बात को प्राथमिकता दी जाती है। इसे देखकर पाकिस्तान को मिर्ची लगती है। भारत की बढ़ती साख को देखते हुए पाकिस्तानी हुक्मरानों का एक ही रटा-रटाया बयान आता है कि भारत का यह कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह बिलकुल सही है कि कश्मीर से दुनिया का ध्यान हट चुका है क्योंकि यह सब मान चुके हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
यूपीए सरकार पर हुए हमलावर:
उन्होंने कहा कि पिछली यूपीए सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू की और पहली बार देश ही नहीं बल्कि दुनिया को पता चला कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का मतलब क्या है? हमने आतंकवाद की फंडिंग रोक दी है।