Breaking>जब रीवा इंटरसिटी का इंजन फेल हो गया, रेल यातायात अवरुद्ध,यात्री हुए हलाकान

  • Breaking>जब रीवा इंटरसिटी का इंजन फेल हो गया
  • रेल यातायात अवरुद्ध,यात्री हुए हलाकान
  • स्लीमनाबाद में रीवा इंटरसिटी का इंजन फेल रेल यातायात अवरुद्ध

Jabalpur/Rewa: इंटरसिटी ट्रेन स्लीमनाबाद स्टेशन के पास रीवा इंटरसिटी का इंजिन फेल हो गया। इस वजह से down track पर यातायात प्रभावित रहा। इंटरसिटी के पीछे चल रही अनेक गाड़ियों के पहिए जाम हो गए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिवस 22189 जबलपुर से रीवा जाने वाली इंटरसिटी गाड़ी शाम साढ़े पांच बजे के बाद जबलपुर से रवाना हुई। यह गाड़ी स्लीमनाबाद स्टेशन तक पहुंची। यहां से जब आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया तो उसका प्रेशर ही खत्म हो गया।
जबलपुर से स्लीमनाबाद तक प्रत्येक स्टेशन पर डाउन लाइन पर गाड़ियां फंस गईं। बताया जाता है कि करीब डेढ़ घंटे बाद आवाजाही फिर शुरू हो पाई, लेकिन यातायात सामान्य होने में करीब आधा घंटा और लग गया।

कुछ देर तक गाड़ी के पायलट ने खराबी को दूर करने का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो इसकी सूचना कंट्रोलर को दी। डाउन ट्रेक की सभी गाड़ियों को सुविधा के अनुरूप विभिन्न स्टेशन पर खड़ा करवा दिया।अधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा और डुंडी स्टेशनों पर यात्री एवं मालगाड़ियां खड़ी रहीं।

यात्रियों के अनुसार करीब डेढ़ घंटे बाद किसी प्रकार से इंटरसिटी के इंजिन में वापस प्रेशर लाया जा सका और यातायात बहाल हो पाया।

छोटे स्टेशन पर खड़ी सवारी गाड़ियों के यात्री भूख और प्यास से परेशान रहे। प्लेटफार्मों पर न तो खान-पान के स्टाल रहे और न नहीं नलों से पानी आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *