Breaking>गंगेव (रीवा) : जब गांव के बुजुर्ग ने हांथ में उखड़ी PCC सड़क का हिस्सा लेकर कार्यपालन यंत्री गुरद्वान से पूछा_साहब यह क्या है ?

जब गांव के बुजुर्ग ने हांथ में उखड़ी पीसीसी सड़क का हिस्सा लेकर कार्यपालन यंत्री गुरद्वान से पूछा : साहब यह क्या है ?

कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा टीपी गुरद्वान ने उत्तर दिया : उखड़ी हुई पीसीसी सड़क का ऊपरी हिस्सा है !

गंगेव जनपद की लालगांव एवं चौरी ग्राम पंचायत के पंचायती भ्रष्टाचार की हुई जांच

व्यापक भ्रष्टाचार आया पकड़ में अब बड़ी कार्यवाही की तैयारी

रीवा : मध्य प्रदेश की ज्यादातर ग्राम पंचायतों में हो रहे व्यापक स्तर के भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला पुनः प्रकाश

में आया है । रीवा जिले के गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत लालगांव और चौरी के कई कार्यो का भौतिक सत्यापन और गुणवत्ता परीक्षण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रीवा के कार्यपालन यंत्री टीपी गुरद्वान एवं सहायक यंत्री श्रीकांत द्विवेदी द्वारा किया गया । मौके पर पीसीसी सड़क, नाली निर्माण, ग्रेवल सड़क पुलिया निर्माण, बाउंड्री वाल निर्माण, शांति धाम जैसे कई बड़े कार्यो का निरीक्षण किया गया जिसमें व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार परिलक्षित हुआ है । गौरतलब है की व्यापक स्तर के पंचायती भ्रष्टाचार को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई (RTI) एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी द्वारा 2 वर्ष पूर्व शिकायत की गई थी और मामले पर अब जाकर जांच हुई है । जांच के दौरान घटिया गुणवत्ताविहीन और अमानक दर्जे का कार्य मौके पर पाया गया जिस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है ।

इसे भी देखिये रीवा- सिरमौर को ब्लैकमेल करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर दर्ज देखें आगे क्या होगी कार्रवाई

इसे भी देखिये रीवा- शहर के अंदर से निकलते हुए कोयला लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा; बड़ी घटना टली !

इसे भी देखिये रीवा- भू माफिया मुस्लिम सोनू के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई? गरीब बचाओ संघर्ष मोर्चा का अनशन शुरू !

इसे भी देखिये मेला ग्राउंड में गरजे चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण

इसे भी देखिये रीवा- सिटी बस ने साइकिल सवार को मारी ठोकर; बिरला फैक्ट्री में काम करता था मृतक

इसे भी देखिये उपतहसील कार्यालय बारीगढ़ में पदस्थ राजिस्टार पर लगे घूंस मांगने के आरोप

इसे भी देखिये रीवा- खनिज माफिया पर कमरतोड़ कार्यवाही का अभियान जारी चैन माउंटेन मशीन जप्त देखें खबर !

इसे भी देखिये रीवा- PWD विभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत से मनमानी कर रहे ठेकेदार; देखें खबर !

इसे भी देखिये गर्भवती महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म थाना परिसर में की गई

इसे भी देखिये REWA BREAKING: केंद्रीय जेल रीवा में पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर की छापामार कार्यवाही !

इसे भी देखिये इंस्ट्राग्राम पर वीडियो बनाते हुए फिसला पाव

इसे भी देखिये रीवा: होटल में पुलिस की दबिश ! प्रेमी जोड़ों को लिया हिरासत में…

जब गांव के बुजुर्ग ने हाथ में उखड़ी हुई पीसीसी सड़क का हिस्सा उठाकर कहा : साहब यह क्या है ?

   

इसे भी देखिये मोटरसाइकिल सवार तीन युवक कार से भिड़े गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर

इसे भी देखिये REWA: कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू के वायरल वीडियो को लेकर राजनीति तेज़

इसे भी देखिये रीवा- कल्पना चावला के 61 वी जयंती पर महिलाओं का किया गया सम्मान देखें खबर 

इसे भी देखिये शहडोल में वृद्धा के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपित का ढहाया गया मकान 

मजे की बात तो तब हुई जब एक ग्रामीण बुजुर्ग व्यक्ति ने निरीक्षण के दौरान लालगांव पंचायत में बनाई गई एक पीसीसी सड़क जिसका ऊपर का हिस्सा बुरी तरह से उखड़ा हुआ था और जगह जगह टूटी हुई थी उसका कुछ हिस्सा हाथ में उठाकर जांच दल प्रमुख कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा टीपी गुरद्वान के सामने ले जाकर पूछा और कहा साहब यह क्या है ? तब कार्यपालन यंत्री टीपी गुरुद्वान ने बताया कि सड़क का ऊपरी हिस्सा उखड़ गया है और गुणवत्ताविहीन कार्य का परिचायक है और यह उसी का हिस्सा है ।

इसी तरह चौरी पंचायत में भी राजघाट नाले में गुणवत्ताविहीन और अमानक कार्य का नमूना देखने को मिला जब नाला पूरी तरह से जमीडोंज हो गया और दरारें पड़ी हुई थी। इस बीच कार्यपालन यंत्री टीपी गुरुद्वान से पूछा गया तो उन्होंने बताया की प्रथम दृष्टियां देखने पर यह स्पष्ट प्रतीत होता है की गुणवत्ताविहीन कार्य हुआ है और तकनीकी परीक्षण और कागजात मिलने के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी ।

इसे भी देखिये क्या हुआ जब कोर्ट में अधिवक्ता और पक्षकार के बीच हुई मारपीट ? देखें VIDEO…

इसे भी देखिये खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का शीर्ष अधिकारी बताने वाला देखिये कैसे श्रीनगर में हुआ गिरफ्तार

कुल मिलाकर लालगांव और चौरी ग्राम पंचायत में जितने भी कार्य का निरीक्षण किया गया सभी अमानक स्तर और गुणवत्ताविहीन पाए गए जिस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है ।

इसे भी देखिये रीवा- ब्लैकमेलर मीडिया के चेहरे से उठा नकाब, फिर रीवा की पत्रकारिता हुई कलंकित 

  इस प्रकार जांच के दौरान काफी संख्या में ग्राम क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी के साथ लालगांव पंचायत के उपसरपंच लवकुश तिवारी, पूर्व सरपंच के साथ वर्तमान लालगांव सचिव वंदना द्विवेदी, उपयंत्री डोमिनिक कुजूर, आरडी मिश्रा सहित सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।

by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *