‘आदिपुरुष’ फिल्म के निर्माता ऑफर कर रहे पैसा, स्क्रीनशॉट वायरल, पढ़िए खबर में …
फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं पर फिल्म के बारे में अच्छा लिखने और नकारात्मक समीक्षा हटाने के लिए पैसे का ऑफर देने का आरोप लगाया जा रहा है। जिसके स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे है।
आपको बता दे अभी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है मूवी। इस फिल्म के डायलॉग्स, विजुअल्स और ओवरऑल स्क्रीनप्ले के लिए सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। खूब नेगेटिव रीव्यूज दिए जा रहे है। ऐसे में पैसे ऑफर करने का स्क्रीनशॉट वायरल होने के कारण फ़िल्मी फैंस नाराज दिख रहे है।
आपको बता दें स्क्रीनशॉट के जरिये अब फिल्म के मेकर्स पर नया आरोप लगा है। कई यूजर्स ने ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं पर फिल्म के खिलाफ उनके ट्वीट हटाने के बदले में उन्हें पैसे देने की पेशकश करने का आरोप लगाया है। कुछ लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
शेयर किए गए संदेशों में लिखा है कि “आपके लिए तत्काल अनुरोध। क्या आप आदिपुरुष पर सभी नकारात्मक ट्वीट हटा सकते हैं और कुछ सकारात्मक समीक्षा पोस्ट कर सकते हैं? मैं आपको 9500/ट्वीट (यदि तुरंत किया जाता है) दे सकता हूं।”
इसी तरह एक और यूजर को अपना पोस्ट हटाने के लिए 5,500 रुपये की पेशकश की गई थी। उन्होंने लिखा, “टी सीरीज और आदिपुरुष की ओर से एजेंसियां मेरे डीएम में फिसल रही हैं और कुछ पैसे के लिए मुझसे मेरे ट्वीट डिलीट करने की भीख मांग रही हैं, माफ करना दोस्तों, आपने गलत व्यक्ति को चुना।”
(अस्वीकरण: उक्त खबर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट पर आधारित है, विराट 24 मीडिया या लेखक ऐसा कोई दावा नहीं करते है )