मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। इलेक्शन कमीशन ने चुनाव कराने की तैयारी कर ली है। आज राज्य निर्वाचन आयोग में द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसमें चुनाव की तारीखों और मतदाता सूचियों के प्रकाशन पर बात होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने जिला कलेक्टर्स को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं चुनाव एक ही चरण में कराए जा सकते हैं।
2 दिन बाद हो सकता तारीखों का ऐलान
सूत्रों के मुताबिक, 6 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही आचार संहिता लग जाएगी। वहीं आचार संहिता लागू होते ही सरकारी संपत्तियों और दीवारों पर लगे होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, पेंटिंग हटा दिए जाएंगे। बाहर से आए लोगों को वापस जाना होगा। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत इस्तेमाल हो रही सभी EVM-VVPAT को स्टॉन्ग रूम में तुरंत जमा कराना होगा।