अगर मई माह में आपने बैंक संबंधी कोई जरूरी काम प्लान किया है तो ये खबर आपके बहुत काम की है…
- आरबीआई(RBI) ने बैंक छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है.
- मई में 12 छुट्टियां दर्शाई गई हैं.
जानकारी के मुताबिक इन छुट्टियों में दूसरा चौथा शनिवार व चारों रविवार भी शामिल हैं. इसलिए यदि आपका कोई काम छुट्टी की लिस्ट से मैच हो रहा हो तो कृपया बदल लें. अन्य़था फंस सकता है. हालांकि बैंकों की कुछ छुट्टियां क्षेत्रवार होती हैं. जिनका ज्यादा फर्क अन्य क्षेत्रों पर नहीं पड़ता. इसलिए अपने यहां की छुट्टियां देखकर ही कोई काम प्लान करें. देखें छुट्टियों की लिस्ट.
read also Sex Education: जानिए क्या है ‘करेजा तकनीकी’ जो आपकी Sex Life को कर सकती है बूस्ट
क्षेत्रवार मई में छुट्टियों की लिस्ट
1 मई को महाराष्ट्र दिवस के चलते सिर्फ उसी राज्य के बैंक बंद रहे थे.
लेकिन 5 मई को बुद्ध पुर्णिमा के चलते कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. जैसे महाराष्ट्र, मुंबई, मिजोरम, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, मध्य प्रदेश,उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
9 मई को गुरू रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती मनाई जाती है. इसके चलते पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. 16 मई की अगर बात करें तो सिक्किम का राज्य दिवस है. इसलिए केवल सिक्किम में ही बैंक होलीडे रहेगी.
22 मई 2023 को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व गुजरात में बैंक बंद रहेंगे. 24 मई को काजी नजरूल इस्लाम जयंती के चलते त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
“ऑनलाइन हो जाते हैं काम“
डिजिटल जमाने में वैसे तो बैंक की छुट्टियों का फर्क अब नहीं पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद भी कई काम ऐसे होते हैं जिन्हें बैंक जाए बगैर संपन्न नहीं किया जा सकता. जैसे पासबुक लेना, डिमांड ड्राफ्ट बनवाना, जमीन खरीदने के लिए मोटा कैश निकालना आदि काम हैं. जिन्हें ऑनलाइन नहीं किया जा सकता. इसलिए अपने क्षेत्र में बैंक होलीडे लिस्ट देखने के बाद ही कोई काम प्लान करना अच्छा होगा.
आरबीआई(RBI) ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, त्योहारों के साथ राष्ट्रीय छुट्टियां भी शामिल
बैंकों में कुछ छुट्टियां क्षेत्रिय आधार पर भी रहती हैं.
12 छुट्टियों में शनिवार व रविवार का अवकाश भी इंक्लूड हैं.