
*ATS की टीम पर भीड़ ने किया पथराव
*PFI की लीगल विंग का महासचिव गिरफ्तार
*पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया,गाड़ी के शीशे भी टूटे
मध्यप्रदेश एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI) की लीगल विंग के महासचिव को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने उसे भोपाल से गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि, श्योपुर पुलिस ने उसे श्योपुर से पकड़ने की बात कही है। जांच एजेंसियों की टीम ने आरोपी को पकड़ा है। तब उसके परिजन, पड़ोसियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे गाड़ी के शीशे भी टूटे हैं। लेकिन,यह टीमें आरोपी को लेकर कहीं रुके बिना शहर से बाहर लेकर निकल गईं।
जांच एजेंसी ने बताया कि वाशिद खान 2017 से पीएफआई की लीगल विंग नेशनल कन्फेडेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइंजेशन (NCHRO) से जुड़ा है। कोर्ट ने उसे 8 फरवरी तक के लिए जांच एजेंसी को सौंप दिया है। एटीएस आईजी डॉक्टर आशीष ने बताया कि आरोपी पेशे से वकील है।जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 10 बजे काले रंग की गाड़ी में आई एटीएस टीम ने गैस एजेंसी रोड इलाके में रहने वाले वासिद खान पिता बाबू खान (26) को उसके घर से हिरासत में लिया। उससे कुछ पूछताछ की, फिर इन टीमों ने युवक को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया, और उसे लेकर जाने लगे। तभी लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि, इस पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, गिरफ्तार किया गया युवक पीएफआई के लिए काम करता था इस तरह की सूचना एटीएस और दूसरी एजेंसियों को मिली थी, इस पर उन्होंने कार्रवाई की है।