एशियन गेम्स: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच गोल्ड के लिए मैच, हरमनप्रीत की वापसी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में गोल्ड हासिल करने के लिए श्रीलंका की टीम से मुक़ाबला कर रही है.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है.
इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी खेल रही हैं. बांग्लादेश सिरीज़ के बाद उन पर दो मैचों की पाबंदी लगा दी गई थी.
हरमनप्रीत ने प्लेइंग इलेवन में कनिका आहूजा की जगह ली है. ये मैच चीन के हांगज़ू में खेला जा रहा है.
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. शेफाली वर्मा सिर्फ़ नौ रन बनाकर आउट हो गईं.
भारत की पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफ़ल टीम ने आज गोल्ड हासिल किया है. महिला क्रिकेट टीम से भी गोल्ड जीतने की उम्मीद लगाई जा रही है.
भारत ने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई है.