क्या चीन में ‘ग़ायब’ होते मंत्री राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए ख़तरे की घंटी है?
वो सब शी जिनपिंग के भरोसेमंद और पसंदीदा लोग थे. लेकिन, ऐसा लग रहा है कि अब वो सब ग़ायब होते जा रहे हैं.
हाल के महीनों में चीन के कई बड़े अधिकारियों के अचानक लापता होने की घटनाओं ने इन अटकलों को तेज़ कर दिया है कि, क्या शी जिनपिंग ने ‘सफ़ाई अभियान’ शुरू कर दिया है. ख़ास तौर से उन लोगों की काट-छांट, जो सेना से जुड़े रहे हैं.
चीन के बड़े अधिकारियों के बेआबरू होकर लापता होने की सबसे ताज़ा मिसाल, रक्षा मंत्री ली शांगफू हैं. वो पिछले कई महीनों से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं.
शुरुआत में तो शांगफू की गुमशुदगी को असामान्य बात नहीं माना गया. लेकिन, जब एक बड़े अमेरिकी राजनयिक ने चीन के रक्षा मंत्री के ग़ायब होने की तरफ़ इशारा किया, तो इस बात की जांच पड़ताल तेज़ हो गई.
जनरल ली शांगफू के ख़िलाफ़ सैन्य साज़-ओ-सामान में ख़रीद को लेकर जांच पड़ताल चल रही है. जनरल शांगफू के पास पहले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के लिए सैन्य सामान ख़रीदने की ज़िम्मेदारी थी.