APSU बनता जा रहा गालीगलौज बहसबाजी का अड्डा!

गालीगलौज व बहसबाजी का अड्डा बना APSU

इस खबर को पढ़कर आप अनुमान लगा लेंगे कि शिक्षा के मंदिर में क्या हो रहा है।

रीवा: यह खबर पढ़कर आपको बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि खबर ही ऐसी जगह से है। हम बात कर रहे हैं अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APS यूनिवर्सिटी)की जहाँ आये दिन छात्रों व कर्मचारियों के बीच गालीगलौज होती है। दूर दराज से आने वाले छात्रों को एक छोटे से छोटे काम के लिए भी कई बार चक्कर लगाना पड़ता है। यहाँ के कर्मचारियों के हीलाहवाली के चलते छात्र बेहद परेशान होते हैं।

APSU यूनिवर्सिटी के कर्मचारी न तो छात्रों और अभिभावकों से सीधे मुह बात करते हैं और न ही समय पर बिना चक्कर लगावाये काम करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहाँ बच्चे के अभिभावक व कर्मचारियों के बीच नोकझोंक होती देखी जा सकती है, जहाँ पर अभिभावक ने काम न होने से परेशान होकर,अपनी आपबीती सुना रहा था, तभी देखते ही देखते दोनों के बीच गहमागहमी का माहौल निर्मित हो जाता है।

अभिभावक ने कर्मचारि पर घूसखोरी जैसे शब्द का भी इस्तेमाल किया जिससे स्पष्ट समझा जा सकता है कि हकीकत क्या है। यह पहला मामला नहीं हर दिन यहाँ छात्रों को परेशान किया जाता है।

APS यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और समय पर कार्य के अलावा सब कुछ होता है, जैसे राजनीति, घोटाला, भ्रस्टाचार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *