अजब गजब Toilet उत्तर प्रदेश का: सामुदायिक शौचालय के नाम पर किए लाखों रुपए खर्च, टॉयलेट में बिना दीवार के लगा दीं 4 सीटे
अमेठी. एक अजीबोगरीब मामला समाने आया है. अमेठी जिले में सामुदायिक शौचालय (Toilet) के नाम पर लाखों खर्च करने के बाद एक ही टॉयलेट में बिना दीवार के चार सीटें लगा दी गईं. इस शौचालय तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
मामला अमेठी जिले की जगदीशपुर विधानसभा के कटेहेटी गांव का है. यहां पर सामुदायिक शौचालय (Toilet) में चार सीटों को पास-पास में लगाया है. हैरानी की बात तो यह है कि इनके बीच में दीवार नहीं है. यहां करीब 4 साल पहले इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था.
सामुदायिक शौचालय के निर्माण में लाखों रुपए खर्च किए गए, लेकिन सामुदायिक शौचालय में एक टॉयलेट में बिना पार्टीशन के 4 सीटें लगा दी गई हैं. इसे लेकर लोगो में भारी गुस्सा है.