- AICC चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे 22 अगस्त को आएंगे सागर
गौरतलब है कि AICC चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 22 अगस्त को सागर आएंगे जहा वो जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों नेता वायुयान द्वारा पूर्वान्ह 10.45 बजे भोपाल पहुचेगे। जिसके बाद 11 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा सागर के लिए प्रस्थान करेंगे और 11.45 बजे सागर पहुंचेगे। जहा से सड़क मार्ग द्वारा 12 बजे कजलीवन मैदान पहुंचेंगे। जहा पहुचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। माना जा रहा कांग्रेस के सियासी नजरिये से यह दौरा काफी अहम् है।
जनसभा सम्बोधित करने के बाद खड़गे और कमलनाथ दोपहर 1.30 बजे सागर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होंगे और दोपहर 2.15 बजे भोपाल पहुंच जायेंगे।