जानिए रीवा में कहा सुराप्रेमियो को मिलावटी शराब परोसकर उनकी जान के साथ किया जा रहा खिलवाड़ ?

सूरा प्रेमियों के साथ शराब दुकान संचालक कर रहा खिलवाड़

मामला मंनगवा  कम्पोजिट मदिरा दुकान का है

मिलावट करने की हुई शिकायत दर्ज

‘शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ‘ . . . ऐसी लिखी चेतावनी हर उस जगह पर देखने को मिल जाती है , जहा शराब का क्रय , विक्रय या इस्तेमाल किया जाता है । चाहे फिर वह देशी शराब हो या विदेशी । ऐसा लिखने के पीछे मंशा यह होती है की शराब से किसी भी रूप में जुड़ने वाले लोग , विशेषकर पीने वाले लोग , मदिरा द्वारा जो स्वास्थ्य को या सामाजिक नुक्शान होगा , उसके प्रति जागरूक हो और सब जान बुझ कर ही इस्तेमाल करे ।

SEE ALSO अजब प्रेम की गजब कहानी, प्रेमिका कर रही प्रेमी को परेशान…मां के साथ पहुंचा थाने 
SEE ALSO रीवा: वसूली बाज़ पत्रकारों के खिलाफ खबर चलाने के बाद भोपाल से तथाकथित पत्रकार ने दी धमकी

SEE ALSO प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़क का निर्माण कार्य हुआ 15 दिन में सड़क उखड़ने

SEE ALSO छिप्रा एक्सप्रेस के 55 नंबर बर्थ पर एक युवती के बेहोशी की हालत में मिलने से हड़ंकप मच गया

SEE ALSO रीवा:बालिग प्रेमी प्रेमिका के विवाह की सजा झेल रहा प्रेमी भाई,5 दिन से हथकड़ी लगा कर थाने में बैठाया

See also ..मनगवां: नाबालिग लड़की प्रेमी के साथ हुई लापता तो पुलिस ने प्रेमी के भाई को बैठाया थाने में

See also लाड़ली बहना योजना की 25 मार्च से आवेदन भरने की हुई शुरुआत; ऐसे करें आवेदन

See also राहुल गांधी के निलंबन के विरोध में उतरी युवक

See also छिप्रा एक्सप्रेस के 55 नंबर बर्थ पर एक युवती के बेहोशी की हालत में मिलने से हड़ंकप मच गया

इसे भी देखिये रीवा- वक्फ बोर्ड की जमीन पर भूमाफिया की लगी नजर कई लोगों को बेचा अध्यक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत

इसे भी देखिये रीवा- एसपी कार्यालय में लगे रहे मेले का कारण बन रहे थानाप्रभारी, इन पर कौन करेगा कार्यवाही

इसे भी देखिये नगर गस्त के दौरान जंगल से निकलकर रोड क्रॉस करता हुआ दिखा तेंदुआ

इसे भी देखिये रीवा- राहुल गाँधी की सदस्यता समाप्त;एनएसयूआई ने मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध

आमतौर पर शराब की जो दुकाने होती है ,वो दुकाने शासन द्वारा अधिमान्य होती है , बाकायदा शराब का हर वर्ष ठेका होता है और तब कही जाकर शराब की दुकान खोलने की परमिशन मिल पाती है । साथ ही आबकारी विभाग की पैनी नजर हर वक्त शराब की इन संचालित हो रही दुकानों पर होती है , ताकि सब कुछ ठीक चले एवं सूरा प्रेमियों को अच्छी गुणवत्ता (बिना मिलावट या मिलावट रहित) वाली मदिरा/शराब उचित दाम पर आसानी से मिल जाए।

इसे भी देखिये रीवा- ऐतिहासिक पद्मधर पार्क का होगा कायाकल्प, महापौर अजय मिश्रा बाबा ने करवाया भूमिपूजन

इसे भी देखिये रीवा- किराने की दुकानों में बिक रही शराब; 10,000 महीने की कमाई में पुलिस लेती है 500 

इसे भी देखिये अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी; जांच में जुटी पुलिस !

इसे भी देखिये रीवा- रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के युवाओं को मिला ऋण एवं अनुदान

परन्तु मुनाफे के लिए कुछ लोग (मुनाफाखोर) मिलावटी शराब बनाते/बेचते है और सूरा प्रेमियों की न केवल जान के साथ खिलवाड़ करते है बल्कि उनकी गाढ़ी कमाई वाली जेब भी ढीली करते है एवं शासन के राजस्व को भी चूना लगाते है ।

ऐसे में आबकारी विभाग की जिम्मेवारी बनती है की ऐसे मामलो का पता करे और उनको धर दबोचे , जिसमे आबकारी विभाग कभी तो सफल होता है और कभी असफल , कभी कभी लीपापोती भी देखने में आती है ।

इसे भी देखिये झांसी -पिता पुत्र की हत्या के मामले में पकड़ाया आरोपी

इसे भी देखिये रीवा- सरपंच की मनमानी से फसल हो रही खराब; ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

उल्लेखनीय है की शराब में मिलावटखोरी का ऐसा ही एक मामला मनगवां स्थित कम्पोजिट शराब दूकान का प्रकाश में आया है , जहां शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है का बोर्ड लगाने वाला शराब कारोबारी , अब शराब में मिलावट कर पूंजी कमाने की होड़ में सुरा प्रेमियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

गौरतलब है की उक्त मामला मंनगवा  कम्पोजिट मदिरा दुकान का है। जहां के मैनेजर अमित सिंह अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर शराब में मिलावट कर रहे थे I

इसे भी देखिये होमगार्ड के जवान तथा प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा अवैध राशि वसूली की शिकायत

इसे भी देखिये रीवा- ब्रेथ एनालाइजर से नशेड़ीयो को किया चेक; काली फिल्म वालों के भी मिली सजा

शराब क्रय करने के इरादे से शराब दुकान पहुंचे इंद्रजीत गिरी निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने पूरी घटना को देखकर शिकायत दर्ज कराई है I जिनकी शिकायत पर पुलिस ने 408 , 34 आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला तो दर्ज कर लिया I

लेकिन हद तो तब हो गई जब मनगवां पुलिस ने उल्टा इंद्रजीत गिरी के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज कर लिया I प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि काउंटर मामला दर्ज करने के पीछे शराब ठेकेदार का दबाव हैI

इसे भी देखिये रीवा-सूरा प्रेमियों की जांन के साथ शराब दुकान संचालक कर रहा खिलवाड़। देखिए क्या कर दी बड़ी गलती

इसे भी देखिये देखिये कैसे घर बुलाकर जबरन स्टांप पेपर पर 45 लाख के चेक पर कराया हस्ताक्षर

ठेकेदार अपने आप को फंसता देख कर मुलायम यादव नाम के अपने कर्मचारी से शिकायत करवा कर मारपीट की शिकायत मनगवां थाना में दर्ज कराई है I

हालांकि उक्त कार्यवाही से स्पष्ट हो गया है , कि शराब ठेकेदार मोटी कमाई के लिए सुरा प्रेमियों की जान के साथ खिलवाड़ कर अपनी तिजोरी भर रहा है।

बहरहाल उक्त मामले में क्या कार्यवाही होती है , चुकी मदिरा में मिलावटखोरी की शिकायत करने वाले
शिकायतकर्ता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई है , ऐसे में उक्त मामले में दिलचस्प मोड़ आ गया है I जिसका परिणाम आने वाला वक्त ही बताएगा ।

इसे भी देखिये पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी

इसे भी देखिये रीवा- पड़रा रेलवे मोड़ से रेलवे स्टेशन तक की रोड हुई खस्ताहाल; नही खुल रही विभाग की आँख

इसे भी देखिये मैनपुरी पहुंचे पर्यटन संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार 

हलाकि कुल मिला के उक्त पुरे मामले में पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यवाही संदेह के घेरे में है , इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है । निश्चित रूप से अगर उक्त दुकान में शराब में मिलावटखोरी कर शराब सूरा प्रेमियों को परोसी जा रही है , तो यह शराब पीने वालो की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है , जिसकी सही तरीके से पारदर्शी जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और दोषियो को चिन्हित कर उन पर क़ानूनसंवत कड़ी कार्यवाही की जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *