लाडली बहना योजना के हितग्राहियों से पैसे वसूलने वालो के खिलाफ मामला दर्ज
लाडली बहना के तहत ई केवाईसी करवाने केंद्रों में खासा भीड़ उमड़ रही
भ्रष्टाचारी इस योजना में भी मुख्यमंत्री की बहनों के साथ लुटाई करना शुरू कर दिए है
मामला रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का है , जहां बेलौही पंचायत भवन में वसूली का मामला सामने आया है। हालांकि जनपद पंचायत हनुमना के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है I
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि आरोपियों के द्वारा शासकीय योजना लाडली बहना के तहत हितग्राहियों के ईकेवाईसी के एवज में पैसे लिए गए थे I
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत के कर्मचारी की शिकायत पर भोला प्रसाद चौबे और मोहन लाल पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है ।
गौरतलब है कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जवाबदारी जिसके ऊपर होती है वही योजनाओं का पलीता लगाना शुरू कर देते हैं , वही एक बार फिर शुरू हो गया है ।
बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में ऐसे कुकृत्यों पर लगाम लग पाती है या फिर भ्रस्टाचार रूपी सुरसा का मुँह यु ही बढ़ता रहता है ।