रीवा : जानिए कैसे कांग्रेसी नेता मंगू सरदार विरोध करते-2 खुद ही फस गए ! राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान ,अब होगी कार्यवाही

रीवा : जानिए कैसे कांग्रेसी नेता मंगू सरदार विरोध करते-2 खुद ही फस गए ! राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान ,अब होगी कार्यवाही

  • रीवा विधायक के कार्यप्रणाली के खिलाफ आयोजित की थी रैली
  • रैली में बच्चो से लगवाए थे नारे
  • वीडियो वायरल होने पर लोगो ने किया विरोध
  • भाजयुमो नेता गौरव तिवारी ने किया शिकायती ट्वीट
  • राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान
  • बाल अपराध की श्रेणी में आता है कृत्य
  • कलेक्टर को कार्यवाही हेतु दिया आदेश

रीवा : मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह मंगू द्वारा रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के विरोध में अभी हाल ही में आयोजित की थी रैली

देखे वीडियो गैंगरेप के बाद आदिवासी युवती की हत्या; पुलिस को रिपोर्ट न लिखने की मिली ये सजा 

देखे वीडियो 24 घंटे तक मंदिर के सामने पड़े रहे बैल के शव को देखिये कैसे घसीट कर किया गया बाहर !

देखे वीडियो भोपाल में 34वां नेशनल हॉकी टूर्नामेंट सेमीफाइनल में कर्नाटक ने एमपी को हराया 

देखे वीडियो गर्भवती नवविवाहिता की मौत की सीबीआई करेगी जांच; देखिये क्या था पूरा मामला

देखे वीडियो लड़की पर Comment करने से किया मना तो 12th के Student को 10th के छात्र ने लात घुसो से पीटा !

देखे वीडियो रामनवमी को लेकर घर-घर बांटे गए आमंत्रण पत्र और धर्म ध्वज 35000 घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य

देखे वीडियो रीवा- श्रीरामचरितमानस को संसद में राष्ट्र ग्रंथ करवाएंगे घोषित- जगतगुरु रामभद्राचार्य

देखे वीडियो रीवा- कांग्रेस महासचिव गुरुमीत सिंह मंगू पर राष्ट्रीय बाल आयोग की गिरी गाज; अब क्या होगी कार्यवाई

देखे वीडियो श्रमिको ने ठेकेदार की मनमानी को लेकर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

रीवा : उल्लेखनीय है कि रीवा में हाल ही (13 मार्च) में एक वीडियो वायरल हुआ , जिसमें कांग्रेस महासचिव व पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू रैली निकाल रहे थे । यह रैली रीवा विधायक के कार्यप्रणाली के खिलाफ़ आयोजित की गई थी जिसका मुख्य नारा था ‘रीवा को किसने लूटा , राजेंद्र शुक्ल ने लूटा’ ; यहा तक सब ठीक था , प्रजातंत्र में विरोध आवश्यक भी हैं और जिम्मेवार विपक्ष का अधिकार भी है ।
परंतु इस रैली में जो अंधेरगर्दी/गड़बड़ी निकल कर सामने आई , वो ये की रैली में नारे मासूम बच्चो को बहला-फुसला कर लगवाए जा रहे थे । जो की बाल अपराध की श्रेणी में आता है ।
चुकी मंगू सरदार शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और एक  राष्ट्रीय दल के पदाधिकारी है , इसलिए जैसे ही वीडियो वायरल हुआ , तो चारो ओर तमाम लोगो तक पहुंचा भी । लोगो ने वायरल वीडियो  देखा और तरह तरह की चर्चाएं प्रारंभ हो गई ।

देखे वीडियो वात्सल्य स्कूल वैन में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर; देखिये फिर कैसे फरार हुआ ड्राइवर

देखे वीडियो अगर रीवा में आया H3N2 तो जानिए जांच करने के क्या है तरीके

देखे वीडियो सिंगरौली में खाट पर शव रखकर 10 किमी चले परिजन…क्योंकि 3 लाख की आबादी पर शव वाहन नहीं 

देखे वीडियो SATNA- जिला असप्ताल में देर रात जमकर हुआ बवाल; दर्जनों लोगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर मारा

गौरतलब है कि बीजेपी नेता (भाजयुमो)  गौरव तिवारी द्वारा किए गए शिकायती ट्वीट में ‘मंगू सरदार द्वारा बच्चों का उपयोग विरोध के लिए किया गया’ , ऐसा बताया गया था ।

भाजपा नेता का शिकायती ट्वीट
भाजपा नेता गौरव तिवारी ने शिकायती ट्वीट कर लिखा कि ‘रीवा के सम्मानित विधायक को छोटे बच्चों से इस तरह कहलवाना की रीवा को किसने लूटा , राजेंद्र शुक्ल ने लूटा , क्या यह उचित है ?
साथ ही शिकायत में उन्होंने कहा कि बच्चों का उपयोग विरोध में किया गया , जिसको राष्ट्रीय बाल आयोग संज्ञान में ले।

देखे वीडियो बेमौसम बारिश से किसान परेशान

देखे वीडियो शराब दुकान पर शराब पीने के दौरान विवाद; देखिए कैसे युवकों द्वारा की गई चाकूबाजी

देखे वीडियो किन मांगों को लेकर 20 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे पंचायतकर्मी ? क्या है मामला

देखे वीडियो रिटायर्ड कर्नल के घर में हुई चोरी, अलमारी में रखे डायमण्ड ज्वेलरी सहित 18 लाख ले उड़े

उसी शिकायती ट्वीट का संज्ञान राष्ट्रीय बाल आयोग ने ले लिया है और रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प को चिट्ठी लिख आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आदेश दिया है ।

कुल मिलाकर बात करें तो मामला यह कि कांग्रेस महासचिव गुरुमीत सिंह मंगू के द्वारा अबोध,नाबालिग बच्चों से नारे लगवाये गए,जिस पर जिस पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने संज्ञान में लेते हुए गुरमीत सिंह मंगू पर कार्यवाही करने के लिए रीवा कलेक्टर मनुज पुष्प को चिट्ठी लिख कर कार्यवाही का आदेश दिया है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर राष्ट्रीय बाल आयोग के आदेश के बाद मंगू पर रीवा कलेक्टर  कब और क्या कार्यवाही करते हैं ।

आने वाले समय में राष्ट्रीय बाल आयोग क्या कार्यवाही करता है , यह तो वक्त ही बताएगा । परंतु यहा मूलप्रश्न यह उठता है कि क्या हम अपने राजनीतिक स्वार्थ सिद्धी के लिए अब अबोध बच्चो का भी  उपयोग करने से  नही चूकेंगे ?

देखे वीडियो रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का एक और कारनामा उजागर; अतिथि शिक्षकों के भरोसे करवाई पढ़ाई 

देखे वीडियो सीधी अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बघवार में काम करने वाले इंजीनियर की कैसे हुई मौत देखें यह खबर !
खासकर एक जनप्रतिनिधि से यह उम्मीद तो कतई नही की जा सकती है ।
मंगू जो की खुद को ‘आम आदमी का सिपाही’ कहते है , उनके द्वारा ऐसा कृत्य किया जाना बेहद निंदनात्मक है । उन्हें तो अबोध बच्चो के लालन- पालन , पोषण , शिक्षा , स्वास्थ्य आदि से जुड़े कार्य करने चाहिए , ना कि बच्चो से नारे लगवाने चाहिए ।
बहरहाल उपरोक्त घटना से बीजेपी को भी विरोध करने का एक अच्छा खासा मुद्दा मिल गया है। क्युकी चुनावी वर्ष है , लिहाजा इसका उपयोग वृहद तरीके से किया जाना निश्चित है । परंतु यहां अहम बात यह है की राष्ट्रीय बाल आयोग क्या कार्यवाही करता है और इस घटना के बाद जिम्मेवार लोग , जनप्रतिनिधि क्या सबक लेते है ।

आज के बच्चे , कल के देश के भविष्य है , इन्हे सहेजें , सवारे , इनके उठानी में सहभागी बनें , ना कि बच्चो के मन में नफरत का जहर घोल उनका दुरुपयोग किया जाए । 

by Umesh Shukla @ ‘VIRAT 24’ news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *