रीवा : पैतृक जमीन बचाने युवक कर रहा संघर्ष , पुलिस नहीं कर रही सहयोग

रीवा : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने पैतृक जमीन बचाने के लिए अनाथ बच्चे संघर्ष कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रशांत शर्मा के पिता तीन भाई थे । तीनों भाइयों का इनके बाबा ने हिस्सा बांट कर दिया था और खुद हिस्सा लिया था ।
जब प्रशांत के पिता की मौत हो गई तो बाबा अपना हिस्सा प्रशांत को दे दिया तो प्रशांत उस जमीन की रजिस्ट्री करा कर अपनी पत्नी के नाम करा दिया। गत दिवस वह अपने घर की साफ सफाई और निर्माण कराने का प्रयास किया तो उसके परिवार के धर्मेंद्र शर्मा उर्फ गोलू ने हस्तक्षेप शुरू कर दिया और अनिष्ट करने की धमकी दे रहा है ।
पीड़ित ने बताया कि उसके पास सभी वैधानिक कागजात हैं । उसके बाबा भी पुलिस से शिकायत कर चुके है और बता चुके है कि उनका पालन पोषण उनके नाती प्रशांत के द्वारा किया जा रहा है इसलिए उन्होंने अपने हिस्से की जमीन उसे दे दिया है ।
साथ ही दादा द्वारा पुलिस से भी शिकायत की गई , लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही । जिसके चलते उसे धमकी दी जा रही है ।
पीड़ितों ने सिटी कोतवाली से लेकर पुलिस अधीक्षक , कलेक्टर से उसने अपनी जमीन बचाने और गुंडई के दम पर जमीन हड़पने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की , लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।

