विकासखण्डों में लगेंगे रोजगार मेले
रीवा . युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए जिले के विकासखण्डों में रोजगार मेले 19 मार्च से आयोजित किए जा रहे हैं। मेले निर्धारित स्थल पर प्रात: 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि विकासखण्ड रीवा तथा रायपुर कर्चुलियान के युवाओं के लिए 19 मार्च को संभागीय आईटीआई रीवा में रोजगार मेला लगेगा। विकासखण्ड हनुमना तथा मऊगंज के युवाओं के लिए 20 मार्च को ग्राम पंचायत भवन देवरा में रोजगार मेला लगाया जाएगा। विकासखण्ड गंगेव तथा सिरमौर के युवाओं के लिए 21 मार्च को बालक हायर सेकण्डरी स्कूल लालगांव में रोजगार मेला लगेगा। कक्षा आठवीं, दसवीं, स्नातक तथा आईटीआई उत्तीर्ण युवा अपने विकासखण्ड के लिए निर्धारित स्थल में आयोजित रोजगार मेले में शामिल होकर इससे लाभ उठाएं। डॉ सोनवणे ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शिविर की तिथियों का ग्राम पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए हैं। मेलों का आयोजन दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया जा रहा है।
आर्थिक सर्वेक्षण तथा बजट के संबंध में संभागीय कार्यशाला 19 मार्च को
रीवा . वित्तीय वर्ष 2022-23 के आर्थिक सर्वेक्षण तथा प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट के संबंध में संभागीय कार्यशाला 19 मार्च को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित की जा रही है। इस संबंध में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल द्वारा जिला प्रशासन तथा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्देश्य आर्थिक सर्वेक्षण तथा बजट के संबंध में आमजन से संवाद करना है। कार्यशाला के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों, लाभार्थियों तथा हितधारकों से सीधे संवाद का प्रयास किया जाएगा। कमिश्नर ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन को कार्यशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।