रीवा : राजनीतिक संरक्षण प्राप्त भूमाफिया तालाब का अस्तित्व बिगाड़ने में जुटा
खबर रीवा से है जहां शहर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित लखौरी बाग का अस्तित्व बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, यह आरोप अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष और न्याय की लड़ाई लड़ रहे वीरेंद्र सिंह ने लगाए हैं ।पत्रकार वार्ता के दौरान अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त तालाब में अवैधानिक रूप से भूमि स्वामी के रूप में नरेश चंद्र चौरसिया, राकेश कुमार चौरसिया, दुर्गा चौरसिया, अंकुर ,स्वाति, महेश चंद्र चौरसिया निवासी वार्ड क्रमांक 24 के द्वारा अपने नाम करा लिया है। और तालाब के स्वरूप को परिवर्तन कर रहे है ,जबकि टाउन ऑफ कंट्री प्लानिंग में भी जलासय देखा जा रहा है,उक्त राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लोग तालाब के स्वरूप को परिवर्तन करने के लिए आमदा है ।
सिंह ने बताया कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग तालाब का अस्तित्व मिटाने में जुटे हुए हैं, सुनियोजित ढंग से बिगत वर्षो एक यज्ञ कराया गया और उसी के आड़ में उक्त तालाब पर कब्जा किया गया था, जिसकी शिकायत उनके द्वारा की गई तो कार्यवाही हुई है ।बताया जाता है कि तालाब में पानी भरा था लेकिन उस पानी को निकालकर स्थित मिटाने का प्रयास किया जा रहा था ,जिसकी जानकारी के बाद प्रशासन पहुंचा और उक्त कार्य पर रोक लगा दिया है,