

रीवा : शहर के कुठुलिया में लंबे समय से वन्य जीव व पक्षियों का कारोबार करने वाले व्यवसाई के यहां बन अमले ने दबिश दी है, इस दौरान कई पक्षी पाए गए, जिन्हें वन विभाग की टीम ने जप्त कर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि डीएफओ चंद्रशेखर सिंह एवं एसडीओ (SDO) ऋषि मिश्रा के पास लगातार शिकायतें आ रही थी I
उनकी जांच कराने के बाद कार्यवाही के लिए टीम भेजी गई थी I गोविंदगढ़ रोड के कुठूलिया में अवैध रूप से पक्षियों की खरीदी बिक्री का कारोबार करने वाले सूरज खटीक के घर में वन विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की , मौके पर सूरज नहीं मिला I लेकिन उसकी पत्नी नेहा खटीक की मौजूदगी में सर्च वारंट की तामीली कर घर की तलाशी ली गई I
कार्यवाही के दौरान पिंजरे में कैद एक बाज पक्षी एक नेवला अवैध रूप से पाए गए,इतना ही नही कई तोते और अन्य पक्षी मीले है, पक्षियों एवं वन्यजीवों की खरीद-फरोख्त की अनुमति से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया, इसके चलते जब्ती कि कार्यवाही की गई है I
कारोबारी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।