
स्ट्रांग रूम से 19 मार्च को वेयरहाउस भेजी जाएंगी ईव्हीएम
रीवा विधानसभा क्षेत्र के 2018 के निर्वाचन के संबंध में निर्वाचन याचिका अभय कुमार मिश्रा बनाम राजेन्द्र शुक्ला के प्रकरण में अंतरिम निर्णय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 9 फरवरी 2023 को जारी कर दिया गया है।
याचिका से संबंधित विधानसभा क्षेत्र रीवा के ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में संधारित थीं।
निर्वाचन आयोग द्वारा ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम से नवीन वेयरहाउस में भेजने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि 19 मार्च को प्रात: 11 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के ईव्हीएम स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीनें नवीन वेयर हाउस में स्थानांतरित की जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधायक विधानसभा क्षेत्र रीवा राजेन्द्र शुक्ला , अभय मिश्रा तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मशीनों के स्थानांतरण के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।