
सीएम हेल्पलाइन में कोई विभाग डी ग्रेड में न रहे – कलेक्टर
रीवा . कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि 20 मार्च को सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग जारी होगी।
सभी अधिकारी लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन में कोई भी विभाग डी ग्रेड में न रहे। समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में भी लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण कराएं। गत माह जिले की रैंकिंग टॉप टेन में थी।
इस माह भी जिले को टॉप 5 में शामिल कराने के प्रयास करें। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग प्रकरणों के निराकरण का विशेष प्रयास करें। जो विभाग आगामी दो दिवसों में डी श्रेणी से बाहर नहीं आएंगे उन्हें समय सीमा पूरा होने पर नोटिस जारी करें।
कलेक्टर ने कहा कि ट्राईबल विभाग, उच्च शिक्षा, पिछड़ावर्ग विभाग तथा शिक्षा विभाग के छात्रवृत्ति एवं अन्य भुगतानों के प्रकरण एमपी टॉस तकनीकी बाधा के कारण लंबित हैं। संबंधित विभागों के अधिकारी भोपाल में एमपीटॉस की तकनीकी टीम से संपर्क करके तकनीकी कठिनाईयाँ दूर कराकर लंबित भुगतान कराएं। सभी अधिकारी 50 दिन से अधिक से लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर भी विशेष ध्यान दें। इनमें पीएचई, श्रम, ऊर्जा, शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हैं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वित्तीय वर्ष का समापन हो रहा है। अधिकारी विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें।
विकास योजनाओं के लिए आवंटित राशि का शत-प्रतिशत उपयोग करें। किसी भी विभाग में बजट समर्पण की स्थिति नहीं बने।
कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री सेतु निगम सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर से सुभाष चौक की ओर किए जा रहे फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य तेजी से पूरा कराएं। इस निर्माण कार्य से प्रभावित पेयजल पाइपलाइन की समय पर शिफ्टिंग करें। इस कार्य में पाईपों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
अधीक्षण यंत्री पीएचई पाईपलाइनों की गुणवत्ता परीक्षण की समुचित व्यवस्था करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन, निर्माण कार्यों की प्रगति तथा विभागीय कार्यों की प्रगति की इस सप्ताह समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी आवश्यक जानकारी दो दिवस में उपलब्ध कराएं।
बैठक में अधूरे आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण पूरा कराने तथा छात्रावासों के सुधार कार्य के संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रीवा 13 मार्च 2023. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि 20 मार्च को सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग जारी होगी। सभी अधिकारी लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन में कोई भी विभाग डी ग्रेड में न रहे। समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में भी लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण कराएं। गत माह जिले की रैंकिंग टॉप टेन में थी। इस माह भी जिले को टॉप 5 में शामिल कराने के प्रयास करें। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग प्रकरणों के निराकरण का विशेष प्रयास करें। जो विभाग आगामी दो दिवसों में डी श्रेणी से बाहर नहीं आएंगे उन्हें समय सीमा पूरा होने पर नोटिस जारी करें।
कलेक्टर ने कहा कि ट्राईबल विभाग, उच्च शिक्षा, पिछड़ावर्ग विभाग तथा शिक्षा विभाग के छात्रवृत्ति एवं अन्य भुगतानों के प्रकरण एमपी टॉस तकनीकी बाधा के कारण लंबित हैं।
संबंधित विभागों के अधिकारी भोपाल में एमपीटॉस की तकनीकी टीम से संपर्क करके तकनीकी कठिनाईयाँ दूर कराकर लंबित भुगतान कराएं। सभी अधिकारी 50 दिन से अधिक से लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर भी विशेष ध्यान दें। इनमें पीएचई, श्रम, ऊर्जा, शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हैं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वित्तीय वर्ष का समापन हो रहा है। अधिकारी विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें। विकास योजनाओं के लिए आवंटित राशि का शत-प्रतिशत उपयोग करें। किसी भी विभाग में बजट समर्पण की स्थिति नहीं बने।
कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री सेतु निगम सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर से सुभाष चौक की ओर किए जा रहे फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य तेजी से पूरा कराएं। इस निर्माण कार्य से प्रभावित पेयजल पाइपलाइन की समय पर शिफ्टिंग करें। इस कार्य में पाईपों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
अधीक्षण यंत्री पीएचई पाईपलाइनों की गुणवत्ता परीक्षण की समुचित व्यवस्था करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन, निर्माण कार्यों की प्रगति तथा विभागीय कार्यों की प्रगति की इस सप्ताह समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी आवश्यक जानकारी दो दिवस में उपलब्ध कराएं।
बैठक में अधूरे आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण पूरा कराने तथा छात्रावासों के सुधार कार्य के संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।