ऑस्ट्रेलिया के मंत्री ने लंच के दौरान अपनी शिक्षक को याद कर सुनाया एक किस्सा, जानिए पीएम मोदी क्यों हुए खुश

Australian PM & Indian PM

ऑस्ट्रेलिया के मंत्री ने लंच के दौरान अपनी शिक्षक को याद कर सुनाया एक किस्सा, जानिए पीएम मोदी क्यों हुए खुश

मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि मेरे दोस्त पीएम अल्बनीज के सम्मान में दोपहर के भोजन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने कुछ दिलचस्प साझा किया।

ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल का एक किस्सा पीएम नरेंद्र मोदी को अभिभूत कर दिया। दरअसल फैरेल ने अपनी एक शिक्षक की कहानी पीएम मोदी से बयां की थी। वो भारत के गोवा से ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं। मोदी ने कहा कि यह भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच समृद्ध सांस्कृतिक जुड़ाव को रेखांकित करता है।

फैरेल ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ आए थे जो पिछले सप्ताह अपनी भारत यात्रा पर थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वह किस्सा साझा किया जिसे ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल ने उन्हें सुनाया था। फैरेल ने उन्हें बताया कि कैसे उनकी एक शिक्षक गोवा से ऑस्ट्रेलिया गई थीं। मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि मेरे दोस्त पीएम अल्बनीज के सम्मान में दोपहर के भोजन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने कुछ दिलचस्प साझा किया।

फैरेल को ग्रेड 1 में मिसेज एबर्ट ने पढ़ाया था। उन्होंने उनके जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ा। फैरेल ने उन्हें अपनी शैक्षणिक नींव के लिए श्रेय दिया। मोदी ने कहा कि मिसेज एबर्ट, उनके पति और उनकी बेटी लियोनी 1950 के दशक में भारत में गोवा से एडिलेड चली गईं। वो ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक स्कूल में पढ़ाने लगीं। समय बीतने के साथ एबर्ट की बेटी लियोनी दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई शिक्षक संस्थान की अध्यक्ष बनीं।

प्रधानमनंत्री ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समृद्ध सांस्कृतिक जुड़ाव को रेखांकित करने वाला यह किस्सा सुनकर मुझे खुशी हुई। जब कोई अपने शिक्षक को प्रेमपूर्वक संदर्भित करता है तो यह सुनना भी उतना ही सुखद होता है। उनका तात्पर्य था कि एक शिक्षक कैसे किसी के जीवन की दशा को बदल सकता है ये बात फैरेल की बात से पता चली।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 8 से 11 मार्च तक भारत के दौरे पर थे। ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम एंथनी भारत आए हैं। एंथनी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया को पार्टनर बताया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे दोस्त हैं और हम पार्टनर भी हैं और हम रोज अपने संबंध को और मजबूत कर रहे हैं।

ध्यान रहे कि 9 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच देखने पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम खुद एकसाथ देखने पहुंचे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश के खिलाड़ियों से मुलाकात की और रथ पर सवार होकर स्टेडियम का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *