सीधी में पानी के लिए हुआ खूनी संघर्ष ! हैंडपंप पर दो पक्षों में चले तलवार और फरसे

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाने में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब 4 लोग खून से लथपथ थाने पहुंचे। इसे देख पुलिसकर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती करा दिया। जहां उन चारों का इलाज जारी है। एक व्यक्ति की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

सीधी जिले की रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम भितरी में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया, जिसकी वजह से दो पक्षों में मारपीट होने लगी। इतना ही नहीं बल्कि दूसरे पक्ष में तलवार और फरसे से हमला कर दिया। हमला इतना भयावह था कि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनका इलाज रामपुर नैकिन अस्पताल में चल रहा है। रामपुर नैकिन अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भितरी के वार्ड नंबर 1 के रहने वाले साकेत परिवार आपस में हैंडपंप में पानी भरने को लेकर झगड़ा करने लगे। झगड़े की वजह से 4 लोग घायल हो गए हैं। इन्हें रामपुर नैकिन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिनमें से एक व्यक्ति की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर है, उसे रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *