रीवा: अब करना है कुछ काम चलो पहले करें रक्तदान
रक्तदानी मौत को भी ढेर किया करते हैं ,रक्तदान सा कर्म बस शेर किया करते हैं , मजदूर को देख कर नजर फेरने वाले, सुन कभी-कभी हालात किसी के भी घेर लिया करते हैं।
यह नारा दिया है ‘यूनियन बैंक ऑफ इंडिया’ के रक्त दानियों ने .
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वाधान में एंपावरमेंट हिम नाम का कार्यक्रम रखा गया , जिसमें वृहद रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया , जिसमें यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखाओं के अधिकारियों ने आगे आकर बढ़-चढ़कर रक्तदान किया है .
सुबह 11:00 बजे से शासकीय चिकित्सालय रीवा से आए सीएमओ के निर्देश पर ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वैन क्षेत्रीय कार्यालय रीवा सिरमौर चौक पहुंची जहां पर यूनियन बैंक आफ इंडिया रीवा के क्षेत्रीय प्रमुख मारकंडे यादव द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया .
कार्यक्रम में संतोष कुमार उप क्षेत्र प्रमुख क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं शाखाओं के शाखा प्रबंधक अधिकारियों द्वारा रक्तदान किया गया ।