गुस्सा नहीं हुआ कंट्रोल तो पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट
रीवा : गत दिवस निर्माणाधीन मकान में श्रमिक की अंधी हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है .
इस जघन्य वारदात को उसकी पत्नी ने ही अंजाम दिया था .गुनाह छिपाने के लिए कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करती रही .
महिला की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त डंडा व पत्थर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है .
दरअसल रामपुर नैकिन के खड्डी निवासी श्यामलाल पिता परदेसी शनिवार की रात ढेकहा स्थित निर्माणाधीन मकान में ठहरा हुआ था , देर रात उसकी हत्या हो गई , पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जानकारी के बाद टीम गठित की गई थी, पुलिस ने पत्नी गोल्डी उर्फ गोल्ली के बयानों को क्रॉस चेक किया तो वह गोलमोल जवाब देती नजर आई .
संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया है ।बताया कि रात में उसका पति से विवाद हो गया था .
इस पर उसने पहले पटरे से मारपीट की और बाद में सिर पर पत्थर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि पति चरित्र संदेह करता था जिससे आए दिन विवाद होता था, वह अक्सर पत्नी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाकर विवाद करता था घटना के दिन इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिससे गुस्साई पत्नी ने हत्या कर दी .
महिला ने पुलिस से बताया था कि हर बार गुस्सा कंट्रोल हो जाता था लेकिन इस बार कंट्रोल नहीं हुआ और मौत के घाट उतार दिया .