
सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में कार और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्य घायल हुए हैं। वहीं स्टीयरिंग में फंसे ड्राइवर को जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सागर के मकरोनिया क्षेत्र के अंकुर कॉलोनी निवासी MPEB के रिटायर्ड इंजीनियर पीसी जैन का परिवार रविवार सुबह कार से कुंडलपुर जा रहा था। तभी सानौधा थाना क्षेत्र में परसोरिया के पास चौधरी पेट्रोल पंप के सामने मोड़ पर ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया।
दुर्घटना में कार सवार पीसी जैन, मीना जैन, डॉ. नम्रता जैन, डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. अक्षय जैन गंभीर घायल हुए हैं। वहीं चालक स्टीयरिंग में फंस गया।
घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्टेरिंग में फंसे चालक को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई। जेसीबी की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।