

खबर रीवा से जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली गाय को बचाने के चक्कर में पलटी है, जिसमें 1 दर्जन से अधिक तीर्थयात्री घायल हुए हैं .
घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जाती है, घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि टीकर निवासी कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर की ट्राली में बैठकर चिरहुला मंदिर दर्शन करने आए थे, लौटते समय रास्ते में गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो दिया और ट्रेक्टर ट्राली पलट गई है, जिसमें घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जिनका उपचार वरिष्ठ चिकित्सकों के देखरेख में चल रहा है।