53 वा जिला बना मऊगंज_CM ने की घोषणा,15 अगस्त को जिला मुख्यालय में होगा तिरंगा रोहण

53 वा जिला बनेगा मऊगंज

15 अगस्त को जिला मुख्यालय मउगंज में तिरंगा रोहण किया जाएगा 

नए जिले में 1070 गांवों को शामिल किया गया

तीन तहसीलों के 12 राजस्व मंडल और 264 पटवारी हल्के होंगे

मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में 606 करोड़ रूपये से अधिक की राशि के विकासकार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

27,310 श्रमिक परिवारों को दी 605/- करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि

मुख्यमंत्री  ने सिंगल क्लिक से संबल योजना की राशि किया जारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान  एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुचे , चौहान  भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर  खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचें जंहा  से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर  हेलीपैड मऊगंज पहुंचें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की है। इसके बाद मध्यप्रदेश में 53 जिले हो जाएंगे। नए जिले में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देवतालाब तहसील होगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की 15 अगस्त को जिला मुख्यालय मउगंज में तिरंगा रोहण किया जाएगा I
इस नए जिले में 1070 गांवों को शामिल किया गया है। वहीं, तीन तहसीलों के 12 राजस्व मंडल और 264 पटवारी हल्के होंगे। ज्ञात हो कि रीवा जिले में वर्तमान में 2817 ग्राम, 12 तहसील, 857 पटवारी हल्के तथा 42 राजस्व निरीक्षक अंचल हैं । मऊगंज अब रीवा जिले से 65 किलोमीटर की दूरी पर और हनुमना 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

5 अगस्त को जिला मुख्यालय मउगंज में तिरंगा रोहण किया जाएगा

शिवराज ने मंच से कागज लहराते हुए कहा कि मैं नक्शा भी लेकर आया हूँ , पूरी तैयारी करके आया हूँ जैसे परीक्षा से पहले तयारी करते हैं वैसे ही पूरी तैयारी करके आया हूँ, आज से इस नए जिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 अगस्त को यहाँ झंडा फहराया जायेगा। 

शनिवार को मऊगंज पहुंचे मुख्यमंत्री बोले- विधायक 4 वर्षों से बुला रहे थे, अब हमें आना पड़ा इस अवसर पर उन्होंने संबल योजना के लाभ गिनाते हुए कहा कि हम जन्म से अंतिम विदाई तक रुपए दे रहे हैं। सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कई योजनाओं को बंद कर दिया है। मध्य प्रदेश की बहनों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में 606 करोड़ रूपये से अधिक की राशि का 34 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री मऊगंज में नवीन महाविद्यालय भवन परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

27,310 श्रमिक परिवारों को दी 605/- करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा पहुंचे , उन्होंने यहाँ ‘संबल योजना 2.0’ के अंतर्गत 27,310 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 605/- करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया, सीएम शिवराज ने यहाँ 606 करोड़ रूपये से अधिक की राशि के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया I

समारोह में मुख्यमंत्री विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया और  मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा भी की है जो चुनावी स्टंट माना  जा रहा है । 

by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *