रीवा : आयुर्वेद अस्पताल में पुष्प नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन शिविर का हुआ आयोजन

पुष्य नक्षत्र पर स्वर्ण भस्म कि बच्चों को पिलाई गई घूट , देखिए क्या है फायदे


रीवा : जहां आयुर्वेद अस्पताल में पुष्प नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें स्वर्ण भस्म को ब्रह्माकृत और शहद के साथ नवजात बच्चों से लेकर 5 वर्ष के बच्चों तक को यह घूंट पिलाई गई .

माना जाता है कि इस काल में इस दवा के पीने से मस्तिष्क विकास सही होता है . आयोजित शिविर और उक्त दवा के पिलाने के संबंध में डॉक्टर लोकेश ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में 16 वर्ष तक के बच्चों को भी पिलाया जा सकता है .

सामान्यतः नवजात से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जाता है , क्योंकि इस समय इम्युनिटी कम होती है .उस को ध्यान में रखते हुए यह दवा पिलाई जाती है .

जिन बच्चों की इम्युनिटी कम होती है , अक्सर बीमार होते हैं उन्हें भी पिलाई जा सकती .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *