देश का सबसे बड़ा पॉवर प्लांट बना विंध्याचल 

देश का सबसे बड़ा पॉवर प्लांट बना विंध्याचल 

4783 मेगावाट बिजली का हो रहा उत्पादन

कई राज्यों में पहुंच रही बिजली

सिंगरौली की राखड़ जा सकती है गल्फ कंट्री , अफ्रीकन कंट्री , बंग्लादेश

सड़क के बाद रेल मार्ग से भी बन्द कंटेंनरो में कई राज्यों को भेजी जाएगी राखड़

विंध्याचल में है पर्याप्त कोयले का स्टॉक

NTPC ( VSTPP) विंध्याचल सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट आज देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट है जो सबसे ज्यादा 4783 मेगावाट बिजली उत्पादन कर कई राज्यों को बिजली दे रहा है , साथ ही पावर प्लांट से निकलने वाला ऐश ( राखड़ ) को सही ढंग से यूटिलाइजेशन के बड़े प्रयास किये जा रहे हैं , मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए विंध्याचल प्रोजेक्ट के ED सुवाश चंद्रा नाईक ने दावा किया कि NTPC इलाके के पर्यावरण के सरंक्षण के लिए पूरी तरह से प्रयास कर रहा है ।

MD नाईक ने कहा कि पूरी टीम के सहयोग से विंध्याचल को लगातार देश लेवल पर एवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है , CPI एवार्ड 2022 ने पूरे NTPC परिवार का हौसला बढ़ाया है ।

हम पावर प्लांट से निकलने वाले राखड़ को गल्फ कंट्री , अफ्रीकन कंट्री और बंग्लादेश में भेजने की प्लानिंग में हैं , सड़क रास्ते के अलावा रेल मार्ग से बन्द कंटेंनरो के जरिये दूसरे राज्यों को भी राखड़ भेजी जाएगी , हमारे पास 15 लाख मैट्रिक टन पर्याप्त कोयला का स्टॉक है .

NTPC इलाके में पानी , स्वास्थ्य , education , हेल्थ , खेल , प्रतिभावान गरीब छात्रों की पढ़ाई कोचिंग , स्थानीय लोगो को रोजगार मुहैया कराने के भी लगातार प्रयास कर रही है । प्रदूषण छेत्र की बड़ी समस्या है इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है , पर्यवारण के सरंक्षण पर भी NTPC पूरी तरह से काम कर रही है ,साथ ही साथ सोलर प्लांट , हायड्रोजन प्लांट , ग्रीन मिथॉल  के लिए भी प्लानिग चल रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *