सेमरिया विधायक के पिता की गुंडई आई है सामने
खड़े होकर कटवा ली खड़ी फसल
न्यायालय के आदेश को किया नजअंदाज
दरअसल मामला सेमरिया विधानसभा क्षेत्र का है , जहां बम्होरी निवासी राम प्रसाद तिवारी और अंगदतिवारी के परिवार की खड़ी फसल को विधायक के पिता ने कटवा लिया है I
उल्लेखनीय है की उक्त जमीन का फैसला देते हुए न्यायालय ने विधायक के पी त्रिपाठी की रजिस्ट्री को शून्य घोषित कर दिया है , इसके बावजूद विधायक के पी त्रिपाठी के पिता सुबह दो दर्जन श्रमिकों को लेकर पहुंचे और खड़े होकर फसल कटवा ली है ।
पीड़ितों ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची , जिसकी वजह से पीड़ितों की कोई मदद नहीं हो सकी ।
गौरतलब है कि उक्त 10 एकड़ की जमीन की रजिस्ट्री फर्जी तरीके से कराई गई थी , जिसको न्यायालय ने शून्य घोषित कर दिया है ।
न्यायालय के फैसला होने के बाद भी विधायक के पी त्रिपाठी के पिता की गुंडई सामने आई और खड़े होकर फैसल कटवा ली है I