
महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी शासकीय सेवा से हुए सेवानिवृत्त
रीवा . जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रीवा में कार्यरत महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी अपने शासकीय सेवा की अधिवार्षि की आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में आयोजित विदाई समारोह में स्टाफ के सदस्यों ने तिवारी को भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने यूबी तिवारी के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व एवं समर्पण भाव से कार्य करने की प्रशंसा की तथा उनसे प्रेरणा लेने की अपेक्षा की।
वक्ताओं ने तिवारी जी के कार्य कौशल से जिले में औद्योगिक क्षेत्र में उन्नति की भी बात कही। विदाई समारोह में तिवारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए गत 39 वर्षों के शासकीय सेवाकाल में अपने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन में किए गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर तिवारी के आगामी सुखमय जीवन की कामना की गई।
कार्यक्रम में एलडीएम एसके निगम, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, जनसंपर्क अधिकारी एसपी शुक्ला, सेवानिवृत्त जीएम एके सिंह,जेपी तिवारी सहित उद्योग विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।