Rewa : सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय देवतालाब में

सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय देवतालाब में
वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

रीवा . सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय देवतालाब में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन. गौतम की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष के.के. मिश्रा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिवपूजन शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. एच.एन. गौतम द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रमुख रूप से एकल नृत्य (भरतनाट्यम), समूह नृत्य (घूमर), समूह नृत्य (महाराष्ट्र कृपणा), नाटक (वृक्षारोपण, नशामुक्ति, मोबाइल के दुष्प्रभाव) आदि की झलक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। सत्र 2022-23 के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के रजनीश त्रिपाठी, डॉ. स्वाती सोनी, डॉ. विजय मिश्रा, डॉ. पंकज मैत्रेय, डॉ. दिवाकर प्रसाद शर्मा, डॉ. नफीस अमान खान, ज्योत्सना मिश्रा, स्नेहल सिंह परिहार, प्रभा त्रिपाठी, ममता जायसवाल सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवीन शर्मा द्वारा एवं आभार ज्ञानेन्द्र सिंह कर्चुली द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *