
अपर कलेक्टर ने 60 आवेदन पत्रों में की सुनवाई
रीवा . कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री तथा डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने आमजनता के 60 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को 7 दिन की समय सीमा में आवेदन पत्रों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में नारायण मिश्र निवासी भेलौड़ी ने खसरा सुधार के लिए आवेदन दिया। अ
पर कलेक्टर ने एसडीएम सिरमौर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। छोटेलाल पटेल निवासी टटिहरा ने अविवादित नामांतरण के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार नईगढ़ी को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए।
अरूण मिश्रा निवासी लोहसाइन ने शिक्षक पद में संविलियन के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी स्थापना को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। रामलाल सोंधिया निवासी पोखरी टोला रीवा ने बेटे तथा बहू द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की।
अपर कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को भरण-पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए। विद्यासागर तिवारी निवासी छतैनी ने अधूरी गौशाला का निर्माण पूरा कराने के लिए आवेदन दिया।
अपर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा को गौशाला का निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए।