खैरी में स्थित आराजी के संबंध में 14 मार्च तक आपत्ति आमंत्रित

खैरी में स्थित आराजी के संबंध में 14 मार्च तक आपत्ति आमंत्रित

रीवा . रीवा के हुजूर तहसील के तहसीलदार आरपी त्रिपाठी ने बताया कि खैरी ग्राम के वार्ड क्रमांक-4 पटवारी हल्का पड़रा में स्थित आराजी खसरा नंबर 88/2/9 रकवा 0.010 हेक्टेयर कुल 1100 वर्ग फुट अधूरा मकान स्थित है को सिहोर जिले के इच्छावर तहसील स्थित ग्राम नादान के ओमप्रकाश धुर्वे ने विक्रय करने हेतु अनुमति के लिए आवेदन दिया है।
तहसीलदार ने कहा कि उपरोक्त आराजी के संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो 14 मार्च तक तहसील कार्यालय में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *