सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का प्रतिदिन निराकरण करें – कलेक्टर
समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं के लंबित आवेदन निराकृत करें – कलेक्टर
रीवा 27 फरवरी 2023. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का प्रतिदिन निराकरण करें। आवेदकों से स्वयं संपर्क करके प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। यदि लंबित प्रकरण बिना किसी कार्यवाही के लेबल एक से लेबल दो पर जाएगा तो लेबल एक अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। विद्युत मण्डल, खाद्य विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित होने से इन विभागों के साथ-साथ जिले की ग्रेडिंग में भी सुधार नहीं हो पा रहा है। विशेष प्रयास करके लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं। अधिकारी समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं के लंबित सीएम हेल्पलाइन के सभी प्रकरणों का सात दिनों में निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन में इस माह की रैंकिंग में जिले को एक ग्रेड में ले जाने के लिए अभी से प्रयास करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का चार मार्च को मऊगंज में दौरा प्रस्तावित है। सभी अधिकारी तत्परता से दौरे की तैयारियाँ करें। मुख्यमंत्री जी मऊगंज से संबल योजना की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे। समारोह में संबल योजना तथा श्रम विभाग की अन्य योजनाओं से लाभांवित हितग्राही प्राथमिकता से शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य विभागों की योजनाओं से भी लाभांवित हितग्राहियों की कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें। लाड़ली बहना योजना के फार्म 5 मार्च से भरे जाएंगे। इस योजना से लाभांवित होने वाली महिलाओं को सम्मेलन में शामिल करके आवेदन पत्र का वितरण सुनिश्चित कराएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी योजना के आवेदन भरवाने के लिए ग्राम पंचायतवार तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार शिविरों की तिथियों का निर्धारण करें। आवेदन पत्र ऑफलाइन भरवाकर उसे फिर ऑनलाइन दर्ज कराएं। सभी अधिकारी लोकार्पण तथा शिलान्यास की जानकारी आज ही प्रस्तुत कर दें।
बैठक में कलेक्टर ने जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी को कलेक्ट्रेट में स्थापित सोलर पैनल की साफ-सफाई एवं सुधार कराकर उसे पूरी क्षमता से सक्रिय करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एक मार्च को जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। अधिकारी तथा कर्मचारी भागीदारी निभाकर अधिक से अधिक रक्तदान करें। सभी अधिकारी अपने परिचितों तथा अधीनस्थों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से स्पॉन्शरशिप योजना में भी भागीदारी की अपील की। बैठक में गेंहू उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की भी समीक्षा की गई।
बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने कई कार्यालयों के सम्पत्ति कर का भुगतान लंबित है। सभी अधिकारी सम्पत्ति कर का सात दिवस में भुगतान सुनिश्चित करें। स्वच्छता अभियान में भी सभी अधिकारी भागीदारी निभाते हुए अपने कार्यालय को व्यवस्थित तथा साफ-सुथरा बनाएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एक मार्च को – कलेक्टर ने की रक्तदान की अपील
रीवा 27 फरवरी 2023. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला अस्पताल में एक मार्च को प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है। जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में सभी अधिकारी तथा कर्मचारी रक्तदान करके इसे सफल बनाने में सहयोग करें। आपके द्वारा किया गया रक्तदान तीन व्यक्तियों की जान बचाएगा। रक्तदान से रोगियों के प्राण बचाने के पुण्य के साथ स्वयं को भी कई लाभ होते हैं। रक्तदान के बाद शरीर से बाहर निकले रक्त की भरपाई शरीर कुछ ही दिनों में कर लेता है। रक्तदान के बाद तथा रक्तदान के बाद नवीन कोशिकाओं तथा ताजा रक्त का निर्माण होता है। रक्तदान करने से कैंसर तथा हृदय रोग की आशंका समाप्त होती है। कलेक्टर ने आमजनता से भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान की अपील की है। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा को शिविर के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निजी स्पॉन्शरशिप योजना से 123 निराश्रित बच्चों को मिलेगा सहारा
रीवा 27 फरवरी 2023. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की स्पॉन्शरशिप योजना से 40 निराश्रित बच्चों को हर माह निर्धारित राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से भी निराश्रित बच्चों को सहयोग देने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग की निजी स्पॉन्शरशिप योजना से 123 निराश्रित बच्चों को हर माह दो हजार रुपए की राशि दी जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी जिला रेडक्रास समिति में इस योजना के लिए स्वेच्छा से सहयोग राशि दे सकते हैं। आपके द्वारा जो सहयोग दिया जाएगा उससे किसी निराश्रित बच्चे को सहारा देने और उसका जीवन बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। अन्य व्यक्ति भी इस योजना में सहयोग देकर बच्चों की मदद कर सकते हैं। कोरोना संकट तथा अन्य कारणों से जो बच्चे बेसहारा हो गए हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से सहयोग देने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में बाल संरक्षण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि विभागीय स्पॉन्शरशिप योजना से 40 निराश्रित बच्चों को सहायता राशि दी जा रही है। निजी स्पॉन्शरशिप योजना में राशि प्राप्त होने पर अन्य बच्चों को भी सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को हरि बाल आश्रय के सभी दस बच्चों को खाद्य सुरक्षा पर्ची जारी करके खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए। बैठक में सहायक संचालक आशीष द्विवेदी तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
ऊषा किरण योजना की कार्यशाला एक मार्च को
रीवा 27 फरवरी 2023. ऊषा किरण योजना के अन्तर्गत घरेलू हिंसा विषय पर एक मार्च को अपरान्ह 12 बजे कार्यशाला आयोजित की गयी है। महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी ने बताया कि उपरोक्त कार्यशाला कमिश्नर अनिल सुचारी की अध्यक्षता में होटल विन्ध्या रिट्रीट रतहरा में आयोजित की गयी है।
ई-कचरा के निपटान की व्यवस्थाओं का प्रचार-प्रसार करें – कलेक्टर
इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निपटान करें – कलेक्टर
रीवा 27 फरवरी 2023. आम आदमी के सामान्य कामकाज तथा कार्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बहुतायत से उपयोग किया जाता है। निश्चित समय के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अनुपयोगी हो जाते हैं। इनके निपटान के लिए शासन द्वारा प्रक्रिया निर्धारित की गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक कचरे के निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निपटान के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के द्वारा निजी संस्था सार्थक के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक कचरे के निपटान की व्यवस्था की गई है। संस्था के प्रतिनिधि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सभी कार्यालयों से इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्राप्त करके उसका वैज्ञानिक तरीके से निपटान करें। इसमें कम्प्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा गैजेट्स शामिल हैं। अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से घातक गैसों का उत्सर्जन होता है जो हम सबके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। घर अथवा कार्यालय में किसी भी रूप में कचरा रहने पर उससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।
कलेक्टर ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक कचरे के निपटान की व्यवस्थाओं का व्यापक प्रसार-प्रसार करें। सार्थक संस्था के प्रतिनिधि के कार्य स्थल तथा नाम एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी का प्रचार-प्रसार करें जिससे आमजन भी इलेक्ट्रॉनिक कचरे के निपटान का लाभ उठा सकें। संस्था के प्रतिनिधि सभी कार्यालयों को इलेक्ट्रॉनिक कचरे में शामिल उपकरणों की सूची तथा उन्हें क्रय करने की दर तत्काल उपलब्ध कराएं। आयुक्त नगर निगम इलेक्ट्रॉनिक कचरे के निपटान के संबंध में की जा रही कार्यवाहियों में समन्वय और निगरानी का कार्य करें। आमजनता को भी इस संबंध में सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से संदेश देकर जागरूक करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉ. अशोक तिवारी, सार्थक संस्था के प्रतिनिधि जावेद अंसारी तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए पंजीयन का अंतिम दिन आज
रीवा 27 फरवरी 2023.किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है। शासन द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 2125 रूपये प्रति Ïक्वटल निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन का आज अंतिम दिन है। पंजीयन 28 फरवरी को शाम 7 बजे तक ही किया जाएगा। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई-उपार्जन मोबाइल एप पर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि सभी किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों में अपना आनलाइन पंजीयन अवश्य करायें। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जायेगी। स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, खरीदी केन्द्र तथा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र में पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। किसान 50 रुपए का शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र तथा साइबर कैफे में पंजीयन करा सकते हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि पंजीयन के समय किसान आधार संख्या से लिंक बैंक खाते दर्ज करें जिससे ऑनलाइन भुगतान किया जा सके। पंजीयन कराने के लिए किसान को बोये गये खेत के खसरा नंबर की ऋण पुस्तिका, आधार से लिंक बैंक खाते की जानकारी देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। बटाईदार एवं सिकमी किसानों के भी पंजीयन की ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गयी है। केवल पंजीकृत किसानों को ही गेंहू उपार्जन का लाभ दिया जायेगा।
वैद्य सम्मेलन आज
रीवा 27 फरवरी 2023. सामाजिक वानिकी वृत्त के तत्वाधान में आज 28 फरवरी को जयंती कुंज में वन औषधियों के परंपरागत उपयोग के ज्ञान का अभिलेखीकरण एवं बाह्य तथा अन्त: स्थलीय संवर्धन तकनीकी विकास से संबंधित कार्यशाला एवं वैद्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में विन्ध्य क्षेत्र के (रीवा एवं शहडोल संभाग) के पारंपरिक वैद्य भाग लेगे तथा सुबह 10 बजे से 5 बजे शाम तक आमजनों का चिकित्सीय परीक्षण भी करेंगे। इच्छुक जन वैद्यों से चिकित्सा परीक्षण कराने हेतु निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होकर परीक्षण करा सकते हैं।
अवैध उत्खनन की शिकायत पर खनिज विभाग की छापामार कार्यवाही में आधा दर्जन वाहन जप्त
रीवा 27 फरवरी 2023. कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा जिले भर में कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अल्ट्राटेक के खदान एरिया में रिजेक्ट स्टोन के परिवहन की शिकायत प्राप्त होने पर खनि निरीक्षक वीर सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम बैजनाथ, नरौरा, हिनोती और मध्येपुर में अलग-अलग कार्यवाहियों में एक पॉकलेन मशीन, तीन ट्रैक्टर और दो डंपर जप्त कर कंपनी परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। विगत दिवस अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा उनके स्वीकृत क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ओवरबर्डेन उठाए जाने के संबंध में शिकायत की गई थी, जिस पर लगातार खनि निरीक्षक द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों के पंजीयन का परीक्षण भी परिवहन विभाग से कराया जायेगा।
कलेक्टर ने ईपीएफ कक्ष का किया निरीक्षण
प्रत्येक माह की 27 तारीख को लगेगा ईपीएफ के निराकरण संबंधी शिविर
रीवा 27 फरवरी 2023. कलेक्टर मनोज पुष्प ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित ईपीएफ कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इपीएफ प्रकरणों के तत्काल निराकरण के लिए प्रत्येक माह की 27 तारीख को शिविर लगाया जायेगा जिसमें ईपीएफओ से संबंधित आवेदनों का निराकरण होगा। डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय में आज आयोजित कैंप में 25 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें समाधानकारक निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए 2 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
रीवा 27 फरवरी 2023. महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि रीवा जिले के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 12 पद और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 30 पद रिक्त हैं। इच्छुक महिलाएं 2 मार्च को शाम 5 बजे तक संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कराकर अभिस्वीकृत प्राप्त कर ले।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
सड़क दुर्घटनाएं रोकने करें प्रभावी कार्यवाही
रीवा 27 फरवरी 2023. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने और ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए पुलिस अधिकारी प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को तुरंत सहायता पहुंचाने एवं उनके प्राणों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक टोल प्लाजा में आपरेटर सहित गैस कटर मशीन, छोटी-बड़ी क्रेन, एम्बुलेंस की व्यवस्था तत्काल की जाय। कैमरे लगाये जाय, साइन बोर्ड लगाये जाय तथा स्पीड मशीन से वाहनों के स्पीड की निगरानी की जाय। सुनिश्चित करें कि वाहनों को नियंत्रित गति से चलाया जा रहा है अधिक स्पीड होने पर चालानी कार्यवाही की जाय। जिन स्थानों पर स्पीड ब्रोकर बनाए गए हैं वहाँ पर्याप्त संख्या में संकेतक और लाइट लगाएं। सड़क दुर्घटना के लिए जो स्थान ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए हैं वहाँ सड़कों में सुधार तथा दुर्घटना रोकने के अन्य उपाय करें। बताया गया कि ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित सोहागी पहाड़ में अब तक सोलर ब्लिकर, स्लिग, जेबिंन मीडियन मार्कर, गैनरी बोर्ड लगाये जा चुके हैं। सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए हर मोड में हाई मास्क लाइटिंग, सड़क का सरफेस सही करने एवं एक्ट्रालेन बनाया जाना प्रस्तावित किया है।
बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि शहर के अंदर चल रहे आटो रिक्शा को परिवहन विभाग परमिट जारी करें और होलोग्राम लगाया जाय। बिना परमिट वाले आटो रिक्शा को परिवहन विभाग तुरंत बंद करायें। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाय कि गांव से आटो रिक्शा सबारी लेकर रीवा महानगर में प्रवेश न करने पाये उसे शहर की सीमा में ही रोक दिया जाय। सबारी वाहन के रूप में मैजिक या चार पहिया वाहन को अनुमति दी जाय। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूलों में पहुंचाने वाले वाहनों के रूप में मारूति वैन का उपयोग किसी भी हाल में न करने दिया जाय। कोई दूसरा वाहन उपयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि इसके लिए बच्चों के पालकों को भी जागरूक किया जाय। कलेक्टर ने कहा कि चोरहटा बाईपास के पास निर्मित नई रोड का उपयोग वनवे के रूप में करें। साइन बोर्ड लगाये वहां लगाये गये डिवाइडर को हटा दिया जाय। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कालेज चौराहा के पास चैनेलाइजर, लाईलाटर लगाया जाय। कलेक्टर ने कहा कि टोल प्लाजा, कालेज चौराहा एवं सिरमौर चौराहे में बीएमएस लगाये। धोबिया टंकी से पीटीएस रोड तक रोड के किनारे सोल्डर लगाये। रानीतालाब के बायी तरफ किये जा रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाय। बैजूधर्मशाला के पास नाले एवं अमहिया नाले के पास सड़क को चौड़ा किया जाय। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पास डोगर घाट में बाउंड्रीबाल बनायी जाय। प्रकाश चौराहे से छोटी दरगाह तक, धोबिया टंकी से एसजीएमएच तक रोड डिवाइडर लगाये। कलेक्टर ने कहा कि हाइवे में ट्रकों की पार्किंग के लिए लेवाई बनाये। हाइवे में ढ़ाबे, रेस्टोरेंट के पास एवं सड़क में ट्रकों की पार्किंग कड़ाई से नियंत्रित की जाय। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की सुरक्षा के लिए निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण करें कालेज चौराहे को चौड़ा किया जाय इसके पश्चात जयंस्तभ के पास काम किया जाय। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा इनके ड्राइवरों के सत्यापन के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। बसों के अलावा स्कूली बच्चों को ले जाने वाले आटो, मैजिक तथा अन्य वाहनों का स्कूल एवं ट्रैफिक पुलिस में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इसी तरह सभी प्राइवेट एंबुलेंस का भी ट्रैफिक पुलिस स्वास्थ्य विभाग में पंजीयन करना अनिवार्य होगा। यातायात प्रभारी 15 दिनों की समय-सीमा में इनका पंजीयन सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने कहा कि वाहन दुर्घटना में आपात सहायता देने के लिए हाइवे के हेल्पलाइन नम्बर 1099 तथा 1033 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि रेत एवं गिट्टी का परिवहन कर रहे ओवर लोड ट्रकों पर तत्काल आज से ही कड़ी कार्यवाही कर जप्त किया जाय। इन वाहनों को तत्काल थाने में खड़ा कराया जाय। उन्होंने कहा कि ओवर लोड ट्रकों पर कार्यवाही के दौरान दूसरे जिले में भी जाकर अनिवार्य रूप से ट्रकों को जप्त किया जाय।
बैठक में एडीशनल एसपी अनिल सोनकर, मऊगंज के एडीशनल एसपी विवेकलाल, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय, डीएसपी यातायात मनोज शर्मा, ट्रैफिक प्रभारी दिलीप तिवारी, आरडीसी के एचएन सिंह गौतम, परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ओएन मिश्रा, एनएच के एसडीओ एसके दुबे, तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
क्रमांक-339-723-मिश्रा-फोटो क्रमांक 07, 08 संलग्न हैं।
