CM अगर मऊगंज को जिला बनाते है तो स्वागत करुगा : सुखेन्द्र बन्ना

Rewa : सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बिजली के बिल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहले कमलनाथ के समय में जहां ₹100 बिल आता  था वहीं अब अंधाधुंध लूट मची है। आजकल 2000 rs.4000 बिल आ रहा है Corona काल में बिजली बिल माफ करने का जो सरकार ने वादा किया था उस वादे का क्या हुआ यह जनता जानती है .

इसे भी देखें SATNA BREAKING- रीवा लोकायुक्त पुलिस ने दो रिश्वतखोरो को किया गिरफ्तार; 40,000 नगदी हुई बरामद

इसे भी देखें VIRAT SPECIAL- सेमरिया विधायक KP TRIPATHI को कोर्ट का एक और जोरदार झटका 

मृगेंद्र सिंह पार्टी छोड़ते रहते है

लेकिन मृगेन्द्र सिंह के बीजेपी में आने के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें उन्हें ज्यादा कुछ नहीं कहना है परंतु इतना जरूर कहूंगा कि वह पहले बीएसपी में थे जहां चुनाव लड़ने पर उन्हें जनता से खूब वोट मिला वह सैद्धांतिक पार्टी थी पर उन्हें रास नहीं आया और वह फिर कुछ समय के लिए कांग्रेस में भी आए . लेकिन कांग्रेस संघर्ष की पार्टी है ,आम आदमी के लिए संघर्ष करना पड़ता है जरूरत पड़ने पर बलिदान देना पड़ता है और अब सुना है कि वह बीजेपी में गए हैं तो यह उनका व्यक्तिगत मुद्दा है इस  इस विषय पर मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है ।

इसे भी देखें रीवा अमहिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही; शहर में मोटरसाइकिल चोरी करने वाली चोर मंडली गिरफ्तार

इसे भी देखें मार्केट से पैसा उठाकर देखिये कैसे सेल्समैन ने लगाई लाखों रुपए की चपत 

85 th कांग्रेस अधिवेशन पर भी बोले

गौरतलब है की कांग्रेस का तीन दिवसीय 85 वा राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में अभी हाल ही में संपन्न हुआ है . यह राष्ट्रीय अधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक चला था , इस अधिवेशन में खड़गे,सोनिया,राहुल,प्रियंका,गहलोत,भूपेश सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओ ने शिरकत की थी .

इस अधिवेशन के विषय में बन्ना ने पत्रकारों से कहा की उन्हें भी रायपुर में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने का सौभाग्य मिला , वहा जनहित से जुड़ी कई नीतियां बनाई गई हैं , जिनका आगे आने वाले समय में जनता को पता चलेगा .

इसे भी देखें कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया पुलिस से बोले- मुझे गोली मारो; क्यों कहा ऐसा 

इसे भी देखें शासकीय शाला में नकाबपोशों ने की शिक्षक से मारपीट; देखें घटना का वीडियो

CM के प्रस्तावित मऊगंज दौरे पर कहा

C.M. के मऊगंज के प्रतावित दौरे के विषय में कहा कि सुना है वो आने वाले है और मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा करने वाले है , तो मैं आपको बता दूं कि मऊगंज को जिला बनाने की मांग कोई नई नही है , उन्होंने भी पिछले 15 वर्ष सतत इसके लिए संघर्ष किया है , लड़ाई लड़ी है , बहरहाल अगर CM मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा करते है तो मैं स्वागत करूगां , नही तो सब जानते ही है की मुख्य्मंत्री जी घोषणा वीर है .

अगर इस बार भी मऊगंज जिला नहीं बनता तो आने वाले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी ,वैसे भी इन्होने जनहित में कुछ नहीं किया है

इसे भी देखें केएल राहुल ने पत्नी संग किए महाकाल के दर्शन; देखिये कैसे लाइन में लगकर पहुंचे

इसे भी देखें पत्नी को गिफ्ट में साड़ी देने, युवक ने की लूट; सजा सुनाई तो पहुंचा धमकाने

इसे भी देखें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विकास यात्रा में हुए शामिल; दिग्विजय सिंह को लेकर कही यह बड़ी बात

बाकी जहा तक मेरी बात है तो मैं सदैव जनहित और जनता की सेवा करता रहूंगा और जनहित की लड़ाई लड़ता रहूंगा .मऊगंज की जनता ही मेरा परिवार है , और मै अपने इस परिवार के लिए सदैव समर्पित हु , कांग्रेस के बैनर तले मै सदैव जनसेवा में सतत तत्पर हु

इसे भी देखें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 84 जोड़ों का विवाह कराया गया संपन्न

by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *