उज्जैन : पत्नी को गिफ्ट में साडी देने के लिए की थी लूट ! कोर्ट ने सजा सुनाई तो दोबारा पहुंचा व्यापारी को धमकाने

पत्नी को गिफ्ट में साडी देने के लिए लूट की !

कोर्ट ने सजा सुनाई तो दोबारा पहुंचा व्यापारी को धमकाने !

उज्जैन शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत टावर चौक समीप एक साड़ी व्यापारी के यहां का करीब दो वर्ष पहले चाक़ू की नोंक पर साडी लूटने के मामले में सजा भुगत रहे बदमाश ने दोबारा उसी दुकान को निशाना बनाया और व्यापारी को धमकाने लगा।

इसे भी देखिये रीवा-सीधी में हुए हादसे को लेकर पूर्व विधायक लक्समन तिवारी ने किसे ठहराया जिम्मेदार ?

घटना सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें बदमाश चाकू की नोंक पर व्यापारी को डराता धमकाता नज़र आ रहा है। आस पास के व्यापारी बदमाश को समझा बुझा कर मामले को शान्त करवा रहे है।

इसे भी देखिये रीवा- विकास यात्रा बनी जनता के लिए मुसीबत; देखिये कैसे विधायक पंचूलाल को जनता ने घेरा

देसाई नगर निवासी नरेश परिहार की टावर चौक पर फैशन प्वाइंट के नाम से साड़ी की दुकान है। 2 जुलाई 2021 को शहर के ही छोटी मायापुरी में रहने वाला बलराम उर्फ विक्की रायकवार पहुँचा था और पत्नी को गिफ्ट देने के लिए चाकू दिखाकर व्यापारी नरेश से साड़ी ले गया था। जिसकी शिकायत फरियादी व्यापारी ने थाना माधव नगर में की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बलराम को पकड़कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे 7 साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है।

इसे भी देखिये रीवा-पुरवा फाल घूमने गए युवक की KTM बाइक लूटकर बदमाशों ने दी अपनी बाइक !

फिलहाल वह इंदौर हाई कोर्ट के आदेश से जमानत पर है और अब दुकानदार पर केस को लेकर समझौता करने का दबाव बनाने के लिए एक बार फिर चाकू लेकर पहुंचा। इस बार आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव कर उसे भगा दिया।आरोपी ने दुकान से चाकू की नोंक पर साड़ी ले जाने की वारदात हो अंजाम दिया था I

पकड़ाने पर आरोपी ने कबूला था की पत्नी को साड़ी गिफ्ट करने थी इसलिए घटना को अंजाम दिया था। अब जब आरोपी जेल से जमानत पर आया तो एक बार व्यापारी को धमकाने के लिए दूकान पहुंचा और विवाद करने लगा घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें आरोपी आसपास के व्यापारियों को भी धमका रहा है।

आरोपी ने 3 फरवरी को व्यापारी की कार के कांच भी फोड़ चुका है।

मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कि थी पुलिस ने व्यापारियों को करवाई का आश्वाशन दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *