विधानसभा उपचुनाव में हार को लेकर पूर्व मंत्री और कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी का दर्द एकबार फिर छलका है। उनका कहना है, ‘चुनाव मैं नहीं, बल्कि जनता हारी है। मेरे पास आज भी ग्वालियर और भोपाल में सरकारी बंगला और गाड़ी है।
मंत्री का दर्जा भी है, लेकिन डबरा का विकास रुक गया है। मैं तो सेल्फ स्टार्ट हूं।’लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष और पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ये बात गुरुवार शाम को ग्वालियर के डबरा में आयोजित विकास यात्रा में कही। जो कि डबरा के कमेटी हॉल से प्रारंभ हुई और पिछोर रोड होती हुई चीनोर रोड पर पहुंची।
विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को राशन पात्रता पर्ची, लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र व आवास के प्रमाण पत्र भी बांटे गए।इमरती देवी ने खाद्य विभाग के अधिकारी को मंच से ही फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि मुझे राशन की दुकानों की शिकायतें मिल रही हैं। यदि आज के बाद मुझे इस तरीके की शिकायतें मिलीं, तो गड़बड़ हो जाएगी। आप सेक्रेटरी तो छोड़ो मैं आपको लाइन पर लूंगी।
चुनाव में हार के बाद भी बीजेपी ने इमरती देवी को तवज्जों दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक होने का फायदा देते हुए उन्हें निगम मंडल में अध्यक्ष पद दिया गया। इमरती देवी को मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष बनाया गया