कचरा वाहन से शव ले जाने का VIDEO सामने आया
8 शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेजा था सिर्फ एक वाहन
विरोध के बाद प्रशासन ने भेजी एंबुलेंस
सीधी जिले में शुक्रवार रात को हुए सड़क हादसे में एक गांव के 8 लोगों की मौत हो गई। उनके शवों को शनिवार को पोस्टमार्ट्म के लिए अस्पताल ले जाना था। लेकिन, उन शवों को लेने के लिए वाहन और एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद नगर पंचायत रामपुर नैकिन से कचरा वाहन बुलाया गया।
जिसमें शव को ले जाने की तैयारी चल रही थी। तभी स्थानीय लोगों ने विरोध किया और प्रशासन से बात की। इसके बाद प्रशासन ने एंबुलेंस उपलब्ध कराई।समाजसेवी ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
एक ही गांव से 8 लोगों की मौत हो गई, और उसे लेने के लिए एक एंबुलेंस दी गई। शव वाहन तक रामपुर नैकिन में उपलब्ध नहीं है। जिसका हमने विरोध किया, इसके बाद शव वाहन उपलब्ध कराया गया।