कांग्रेसी पार्षद सहित आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार

पुलिस की जुए के अड्डे में दबिश कांग्रेसी पार्षद सहित कई जुआरी पकड़ाई
4 तालों के अंदर चल रही थी जुए की फड़।

विराट24न्यूज़, रीवा। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के द्वारा चलाए जा रहे विशेष मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने जुए के अड्डे में दबिश देकर कांग्रेसी नेता सहित कई जुआरियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए जुआरियों से 14950 नगदी जप्त की गई है, बताया जाता है कि पुलिस जब अड्डे पर दबिश देने पहुंची तो बदमाश चार कमरों के अंदर जुआ खेल रहे थे, कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची और जुआरियों को हिरासत में ले लिया है । पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की कटरा मोहल्ला में जुए की फड़ चल रही है, जहां कांग्रेसी पार्षद सहित कई जुआरी तीन मंजिला भवन में जुआ खेल रहे हैं, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई तो पुलिस अधीक्षक ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ओंकार तिवारी और अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया, पुलिस टीम जैसे ही जुए के अड्डे में पहुंची तो बाहर से दरवाजे बंद थे और अंदर से जुआरियों ने ताला बंद कर रखा था, घेराबंदी कर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और जुआरियो को हिरासत में लिया है।पुलिस की भनक लगते ही जुआरी सतर्क हो गए और नगदी छिपा दिया। जिसकी पुलिस तलाश की लेकिन बरामद नहीं हो सका, पकड़े गए जुआरियों में कांग्रेसी पार्षद एहसान उल हक पिता मुबारक उस्मान उम्र 51 वर्ष निवासी तरहटी चिकान टोला , सुशील पांडेय पिता भरत पांडेय उम्र 40 वर्ष निवासी वैसा थाना बिछिया, फिरोज अंसारी पिता हामिद अंसारी उम्र 40 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला, धर्मेंद्र सिंह पिता बांके बिहारी सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी खुटेही थाना विश्वविद्यालय, किशोर कुमार मोटवानी पिता दौलतराम मोटवानी उम्र 46 वर्ष निवासी तरहटी थाना कोतवाली और मोइनुद्दीन खान पिता अलाउद्दीन खान उम्र 37 वर्ष निवासी तरहटी बताए जाते हैं, जबकि कई जुवारी मौका पाते ही भाग निकले हैं।

फ़ोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *