जब देश आजादी का सौवा वर्ष बनाएगा उस समय किसान लड़ रहा होगा जमीन बचाने की लड़ाई-टिकैत
रीवा- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे- भारतीय किसान यूनियन द्वारा गुढ़ तहसील के प्रांगण में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करने टिकट पहुंचे हैं, कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले टिकैत रीवा कलेक्ट्रेट के सामने विगत 142 दिन से जारी सूअर पशुपालकों के धरना स्थल पर पहुंचे और उनका समर्थन किया.
इसे भी पढ़िए …‘मैं अभी भी आपको हर तरफ ढूंढती हूं मां’-श्रीदेवी को याद कर ऐसा क्यों बोलीं जान्हवी कपूर
टिकैत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सूअर पालकों को उचित मुआवजा दिया ना जाना चाहिए इसकी लड़ाई संयुक्त मोर्चा के साथ लड़ेंगे, साथ ही एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की लड़ाई लड़ी जा रही है, टिकैत ने कहा कि आने वाले समय में जमीन नीलाम होगी, जब देश आजादी का सौवा वर्स मना रहा होगा उस समय किसानों की जमीन चली जाएंगी, बैंक और पूंजीपतियो का जमीनों पर कब्जा हो जाएगा ,इसलिए जिस तरह से आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी उसी तरह से किसानों को जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी,