करण सिंह ग्रोवर कई हिट सीरियल्स का रहे हिस्सा, पर्सनल लाइफ से बटोरी खूब सुर्खियां

करण सिंह ग्रोवर कई हिट सीरियल्स का रहे हिस्सा, पर्सनल लाइफ से बटोरी खूब सुर्खियां

   करण सिंह ग्रोवर  23 फरवरी को 41 साल के हो गए हैं. नए-नए पापा बने करण सिंह ग्रोवर का ये बर्थडे बेहद खास था. ये एक्टर अपनी लाडली बेटी देवी के साथ अपना पहला बर्थडे मनाए।
   टीवी से लेकर फिल्मों तक अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले करण सिंह ग्रोवर की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही काफी दिलचस्प रही हैं. कई फिल्मों में नजर आ चुके करण सिंह ग्रोवर की रियल लाइफ लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. तो चलिए आज इस एक्टर के बारे में  जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें.

यह भी पढ़ें… https://www.virat24news.com/?p=8231

करण सिंह ग्रोवर ने एमटीवी के शो ‘कितनी मस्त है ये जिंदगी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस एक्टर को पहले ही सीरियल से अच्छी-खासी पहचान मिल गई थी. उसके बाद करण स्टार वन के सीरियल ‘दिल मिल गए’ में डॉ अरमान मलिक के किरदार में नजर आए. इस सीरियल ने करण सिंह ग्रोवर को बेहिसाब पॉपुलैरिटी दिलाई, खासकर फीमेल ऑडियंस के बीच इस एक्टर का अलग ही क्रेज था.

तय किया सीरियल से फिल्मों तक का सफर…
‘दिल मिल गए’ के बाद करण सिंह ग्रोवर सीरियल ‘कुबूल है’ में नजर आए. इस सीरियल में भी उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. शो में सुरभि ज्योति और करण की केमिस्ट्री की ऑडियंस दीवानी थी. सीरियल्स में अच्छी-खासी सलफता हासिल करने के बाद इस एक्टर ने फिल्मों का रुख कर लिया. करण ‘अलोन’ (Alone) और  ‘हेट स्टोरी 3’ (Hate Story 3) में नजर आ चुके हैं.  ‘हेट स्टोरी 3’ ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

एक साल ही चल पाई थी पहली शादी…
              अगर करण सिंह ग्रोवर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो ये एक्टर तीन बार शादी कर चुके हैं. एक्ट्रेस बिपाशा बसु करण की तीसरी पत्नी हैं. इस एक्टर ने पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से की थी. लेकिन करण और श्रद्धा की शादी केवल एक साल तक ही टिक पाई थी. श्रद्धा से तलाक लेने के बाद इस एक्टर ने ‘दिल मिल गए’ को-स्टार जेनिफर विंगेट  से दूसरी शादी की.

दो साल बाद ही टूट गई दूसरी शादी…
          करण की दूसरी शादी भी केवल दो साल तक ही टिक पाई. जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2012 में शादी की थी और 2014 में इस कपल का तलाक हो गया था. उसके बाद करण की मुलाकात बिपाशा बसु से हुई. करण और बिपाशा ‘अलोन’ में साथ नजर आए थे.  इस फिल्म के सेट पर ही इस कपल की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी….

पिछले साल नवंबर में ये कपल पहली बार पेरेंट्स बना. बिपाशा और करण ने 12 नवंबर को अपनी नन्हीं सी परी का स्वागत किया. इन दिनों करण सिंह ग्रोवर पत्नी बिपाशा और बेटी देवी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *