

कंगना रनौत ने अनोखे अंदाज में मधुबाला को किया याद
हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा मधुबाला (Madhubala) के दीवाने तो सभी हैं. उनकी दिलकश मुस्कान, बोलती आंखे, मासूमियत दर्शकों का दिल जीत लेती थी. मधुबाला ने कम समय में हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी. 23 फरवरी 1969 को दुनिया को अलविदा कह गईं मधुबाला की दीवानी बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी हैं. कंगना पहले भी मधुबाला की तारीफ कर चुकी हैं, लेकिन पुण्यतिथि पर कंगना ने खुद को उनकी तरह बता डाला.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और मधुबाला की तस्वीरों का एक कोलॉज शेयर कर लिखा ‘जैसा कि लोग चाहते हैं मैं स्क्रीन पर मैं सिनेमा की देवी मधुबाला की भूमिका निभाऊं, जब मैंने शुरुआत की थी तो मैं मधुबाला की रेप्लिका थी, अब इसके बारे में श्योर नहीं हूं’.
मधुबाला की दीवानी हैं कंगना रनौत
इसके अलावा कंगना रनौत ने ब्लैक कलर के आउटफिट में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. और कैप्शन में लिखा है ‘ओह गॉड फिल्म इंडस्ट्री में पहले साल की ये मेरी फोटो है’. कंगना पहले भी मधुबाला का उदाहरण दे चुकी हैं. साल 2022 के नवंबर महीने में भी मधुबाला के फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के पॉपुलर गाने ‘आइए मेहरबान’ का वीडियो शेयर कर कहा था कि बिना वल्गर हुए भी लोगों को आकर्षित किया जा सकता है. दरअसल, उस समय महिलाओं के लिए ‘आइटम’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर हो रहे विवाद पर कंगना ने मधुबाला का उदाहरण देते हुए कहा था कि ‘सेंसुआलिटी और प्रलोभन का अश्लीलता और घटिया आइटम नंबर से कोई लेना देना नहीं…इस गाने में सब कुछ है फिर भी महिला और उसके बॉडी पार्ट का कोई ऑब्जेक्टिफिकेशन नहीं है’.
बता दें कि मधुबाला हिंदी सिनेमा की बड़ी सुपरस्टार थीं. दिलीप कुमार के साथ ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी हिट फिल्म देने वाली मधुबाला को लोग आज भी याद करते हैं. बला की खूबसूरत मधुबाला को प्रेम में नाकामी मिली. वहीं साल 2006 में ‘गैंगेस्टर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. आखिरी बार कंगना ‘धाकड़’ में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इस समय कंगना अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं. कंगना अब डायरेक्टर भी बन गई हैं. इसके अलावा तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ भी कर रही हैं.