अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गए चार तस्कर

आंगन में की जा रही थी गांजे की खेती

तीन हरे गांजे के पेड़ के साथ पकड़ा गया युवक

विराट24न्यूज़, रीवा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सगरा ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को हिरासत में लिया था, जिसके घर के आंगन मे लगाए गए गांजे के पेड़ बरामद किए गए है।पकड़े गए तीन बड़े पौधों का वजन कराने पर 3 किलो 200 ग्राम कीमती 22400 जप्त किया गया है । पकड़े गए आरोपी शिव लाल उर्फ छुगुनुआ प्रजापति पिता इतवारी प्रजापति निवासी बगदरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी के घर में गांजे के पेड़ लगाए गए है। सूचना मिलते ही सगरा थाना प्रभारी ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और गांजे के पेड़ जप्त कर लिया है पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

0000000000000000

अंग्रेजी शराब की तस्करी करते चार तस्कर गिरफ्तार 110 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ क्रेटा गाड़ी जप्त

विराट24, रीवा। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मऊगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करते क्रेटा सवार युवकों को पकड़ा है, जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है, वही दो अन्य तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल और शराब जप्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की सफेद रंग की क्रेटा कार एमपी 17 सीसी 3067 उत्तर प्रदेश से हनुमना होते हुए मऊगंज की तरफ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस गाढ़ा ढाबा के पास घेराबंदी की तो क्रेटा सवार राजेश गुप्ता पिता रामदयाल गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक पांच एवं लवकुश गुप्ता पिता राम जी गुप्ता 30 वर्ष निवासी मऊगंज वार्ड क्रमांक 5 के कब्जे से 4 कार्टून बरामद हुए। जिनमें 46 वाटर रॉयल स्टैग कीमती 30,820 जप्त हुई, वही तो थैलों में अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड 7 वाटर जप्त हुई जिसकी कीमत 6370 बताई जाती है, साथ ही दो झोलो में बियर हावर्ड 5000 की कुल 43 केंन बरामद हुई हैं जिनकी कीमत 5590 बताई जाती है, पुलिस ने शराब तस्करों से 9130 नगदी एक विवो कंपनी का मोबाइल एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल दो सोने की अंगूठी जप्त की है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया ।

मऊगंज पुलिस को दूसरी सफलता थाना क्षेत्र के मुदरिया ओवर ब्रिज के पास मिली है । जहां मोटरसाइकिल सवार रामलाल प्रजापति निवासी ढिगौल थाना लौर हाल निवासी पन्नी थाना मऊगंज अपनी साली निवासी नई गाड़ी से कच्ची महुआ की शराब लेकर आने की सूचना मिली थी। जिसे घेराबंदी कर रामलाल प्रजापति पिता मुद्रिका प्रजापति 28 वर्ष को हिरासत में लिया गया, तलाशी लेने पर मिली बोरी को खोलकर देखा गया तो हाथ भट्टी से बनी हुई देसी महुआ शराब 20 पैकेट में जप्त हुई है जिस की कीमत 1000 बताई जाती है, पुलिस आरोपी से लाल सिल्वर कलर की बजाज सिटी हंड्रेड गाड़ी जप्त किया है, पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

तीसरी कार्यवाही मऊगंज पुलिस ने शिव ढाबा के पास की है, जहां मोटरसाइकिल सवार राजेश प्रजापति निवासी पन्नी थाना मऊगंज की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 एमयू0 475 से अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ी गई है ,कार्यवाही के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी पीले रंग की बोरी में हाथ भट्टी से बनी हुई महुआ शराब फेंक कर फरार हो गया। पुलिस करीब 18 लीटर देसी शराब और मोटरसाइकिल जप्त कर ली है।

फ़ोटो

0000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *