दुनिया की सबसे छोटी शिव प्रतिमा! 200 मिलीग्राम सोने से बनी है, इकबाल सक्का की कारीगरी का कमाल

भगवान शिव की इन कलाकृतियों में शिवलिंग 1 मिलीमीटर, त्रिशूल 1 मिलीमीटर, कमंडल 1 मिलीमीटर, डमरु 1 मिलीमीटर, नागदेव 2 मिलीमीटर और शिव चिमटा 2 मिलीमीटर की साइज का है.

भगवान शिव की इन कलाकृतियों में शिवलिंग 1 मिलीमीटर, त्रिशूल 1 मिलीमीटर, कमंडल 1 मिलीमीटर, डमरु 1 मिलीमीटर, नागदेव 2 मिलीमीटर और शिव चिमटा 2 मिलीमीटर की साइज का है

इकबाल सक्का ने बीते दिनों अपना 100वां वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया था
शिव प्रतिमा के साथ शिवलिंग और त्रिशूल सहित कमंडल भी बनाया गया है
कलाकार इकबाल सक्का को उदयपुर में रिकॉर्ड मैन के नाम से भी पहचाना जाता है

 सोने से सूक्ष्म कारीगरी करने वाले उदयपुर के कलाकार इकबाल सक्का (Iqbal Sakka) अपने विश्व रिकॉर्ड (World Record) की वजह से पूरे दुनिया में पहचाने जाते हैं. इकबाल सक्का के नाम 100 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं. सक्का ने सोने की दुनिया की कई सबसे सूक्ष्म वस्तुएं बनाई है. इकबाल सक्का की कलाकृतियों में भगवान शिव की कलाकृति (Shiva Statue) भी शामिल है. इसमें उन्होंने शिवलिंग और त्रिशूल सहित कमंडल, डमरु तथा नागदेव बनाए हैं. इस अति सूक्ष्म कलाकृति का कुल वजन 200 मिलीग्राम है.

इकबाल सक्का सोने की सूक्ष्म कलाकृतियां बनाते हैं. इसी कड़ी में इकबाल सक्का ने भगवान शिव का भी प्रतिरूप बनाया है. इकबाल सक्का का दावा है शिव का यह प्रतिरूप दुनिया का सबसे छोटा है. इकबाल सक्का द्वारा बनाई गई भगवान शिव की इन कलाकृतियों में शिवलिंग 1 मिलीमीटर, त्रिशूल 1 मिलीमीटर, कमंडल 1 मिलीमीटर, डमरु 1 मिलीमीटर, नागदेव 2 मिलीमीटर और शिव चिमटा 2 मिलीमीटर की साइज का है. सोने से बनी पूरी कलाकृति में 200 मिलीग्राम सोने का उपयोग हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *